भीलवाड़ा.विधानसभा चुनाव में मतदान समाप्ति के बाद जिले की मांडल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी उदयलाल भड़ाना ने विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से मिलना जुलना शुरू कर दिया है. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वो अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं. इस बार कार्यकर्ताओं के उत्साह और जोश के कारण मतदान प्रतिशत गत विधानसभा चुनाव की तुलना में बढ़ा है. वहीं, मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह बीजेपी आलाकमान का मामला है जो भाजपा आलाकमान फैसला करेगा उसी के साथ हम रहेंगे.
मांडल विधानसभा में सबसे ज्यादा मतदान : भड़ाना ने कहा कि यह चुनाव प्रदेश में कांग्रेस सरकार की कार्यशैली के खिलाफ था. प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने हठधर्मिता करते हुए प्रदेश में लोगों को लड़ाने, धमकाने और भड़काने का काम किया. इस पर चोट करने के लिए भाजपा के अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र के महान उत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लिया. इस चुनावी मैदान में हर भाजपा का कार्यकर्ता और मतदाता अपने आपको भाजपा का उम्मीदवार मान रहे थे. भीलवाड़ा में सबसे ज्यादा मतदान भीलवाड़ा जिले की मांडल विधानसभा में हुआ. पिछले बार की तुलना में 4.32 प्रतिशत मतदान बढ़ा है. कांग्रेस सरकार ने कहीं न कहीं सनातन पर चोट करने का काम किया, इसलिए सनातन प्रेमियों ने इस कांग्रेस सरकार पर चोट करने का काम किया.