भीलवाड़ा.भाजपा की पहली सूची में सोमवार को भीलवाड़ा जिले के सहाडा विधानसभा क्षेत्र से लादूलाल पितलिया को भाजपा प्रत्याशी बनाया गया है. इस पर लादूलाल पितलिया ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को लेकर चुनाव में आम जनता के बीच जाएंगे.
पितलिया वर्ष 2018 में भी भाजपा से दावेदार थे. 2018 में भाजपा ने रूपलाल जाट को प्रत्याशी बनाया था. उस समय उन्होंने बागी होकर निर्दलीय चुनाव मैदान में भाग्य आजमाया था. उस समय लादूलाल ने 30576 मत हासिल किए थे. उस समय सहाडा विधानसभा से कांग्रेस से कैलाश त्रिवेदी विजयी हुए थे. कुछ समय पश्चात कोरोना के कारण कैलाश त्रिवेदी का निधन हो गया था. उसके बाद पितलिया ने वापस भाजपा का दामन थामते हुए वर्ष 2021 में हुए उपचुनाव में भाजपा से टिकट की मांग की थी. लेकिन भाजपा ने उपचुनाव में डॉक्टर रतनलाल जाट को प्रत्याशी बनाया था व कांग्रेस की ओर से स्वर्गीय कैलाश त्रिवेदी की पत्नी गायत्री देवी त्रिवेदी को प्रत्याशी बनाया था. गायत्री देवी त्रिवेदी विजयी हुई थी. वर्तमान में भाजपा ने फिर से पितालिया पर विश्वास जताते हुए आज पहली सूची में प्रत्याशी बनाया है.