भीलवाड़ा. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को 83 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी. भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान भाजपा विधायक गोपाल लाल शर्मा पर पुनः विश्वास जताते हुऐ बीजेपी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है. गोपाल लाल शर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना और प्रदेश सरकार की विफलता को लेकर जनता के बीच जाएंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी में टिकट के लिए कई नेता दावेदारी जताते हैं, लेकिन सभी भाजपा के कार्यकर्ता एकजुट हैं और एकजुट होकर चुनावी मैदान में जनता के बीच जाएंगे.
सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी :गोपाल लाल शर्मा ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व ने उनपर विश्वास जताया और फिर से उम्मीदवार बनाया, इसके लिए आभार व्यक्त करता हूं. मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है. वर्तमान सरकार ने बजट घोषणा में जो काम दिया है वह अभी धरातल पर शुरू नहीं हुआ है. सरकार की वादा खिलाफी के कारण धरातल पर आमजन में आक्रोश है. इन मुद्दे को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे. विधानसभा क्षेत्र में मांडलगढ़ मुख्यालय पर बालिका महाविद्यालय की कमी है, यहां बालिका शिक्षा अहम मुद्दा है.