राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan assembly Election 2023 : हगामी लाल मेवाड़ा बोले- खेल की मैदान की तरह राजनीति के पिच पर भी मुस्तैद रहूंगा - EX MLA Hagami Lal Mewara

भीलवाड़ा जिले के आसींद विधानसभा क्षेत्र से अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी रहे पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा ने शनिवार को नामांकन दाखिल किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि खेल के मैदान की तरह राजनीति के पिच में भी मुस्तैदी के साथ रहूंगा.

Rajasthan assembly Election 2023
पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 4, 2023, 4:41 PM IST

पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा.

भीलवाड़ा.जिले के आसींद विधानसभा क्षेत्र से अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी रहे पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा ने शनिवार को समर्थकों के साथ अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि न में हवाई नेता हूं, न हेलीकॉप्टर से उतरने वाला राजनेता हूं. मैं एक जनता का नेता हूं, इसीलिए पार्टी ने मुझे प्रत्याशी बनाया है. जिस तरह वॉलीबॉल के ग्राउंड में मुस्तैदी के साथ रहता था, उसी तरह राजनीति के पिच में भी सशक्त रहूंगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की उपलब्धियां को लेकर जनता के बीच जाऊंगा और चुनावी मैदान में मतदान की अपील करूंगा.

राजनीतिक खेल को अच्छे से खेलूंगा : आसींद चुंगी नाके के पास चुनावी जनसभा में मेवाड़ा ने मतदाताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार के शासन में हर आमजन का ध्यान रखा गया, जिसके कारण प्रदेश विकास की ओर आगे बढ़ रहा है. इस बार पार्टी ने मेरे पर विश्वास जताकर प्रत्याशी बनाया है. मैं इस राजनीतिक खेल को बहुत अच्छी तरह से खेलूंगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जो योजना चलाई है, उन उपलब्धियों को लेकर में जनता के बीच जाऊंगा. जनता मेरी दोस्त है और मैं जनता के बीच 24 घंटे रहता हूं. आज नामांकन रैली में चुनावी सभा में बिना बुलाए बड़ी संख्या में लोग आशीर्वाद देने पहुंचे.

पढ़ें. Rajasthan Election 2023 : जनता के आदेश पर लड़ रहा हूं चुनाव, मैं अपनी बात से नहीं हटता पीछे : वीरेंद्र बेनीवाल

अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी रहे आसींद विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा ने आज आसींद उपखंड मुख्यालय पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया. इस दौरान मांडलगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी विवेक धाकड़, सहाड़ा विधायक गायत्री त्रिवेदी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, हुरडा प्रधान कृष्णा सिह राठौड़, गुलाबपुरा नगरपालिका चैयरमेन सुमित काल्या, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश शर्मा सहित जिले के काफी संख्या में कांग्रेस राजनेता और आमजन मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details