भीलवाड़ा.जिले के आसींद विधानसभा क्षेत्र से अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी रहे पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा ने शनिवार को समर्थकों के साथ अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि न में हवाई नेता हूं, न हेलीकॉप्टर से उतरने वाला राजनेता हूं. मैं एक जनता का नेता हूं, इसीलिए पार्टी ने मुझे प्रत्याशी बनाया है. जिस तरह वॉलीबॉल के ग्राउंड में मुस्तैदी के साथ रहता था, उसी तरह राजनीति के पिच में भी सशक्त रहूंगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की उपलब्धियां को लेकर जनता के बीच जाऊंगा और चुनावी मैदान में मतदान की अपील करूंगा.
राजनीतिक खेल को अच्छे से खेलूंगा : आसींद चुंगी नाके के पास चुनावी जनसभा में मेवाड़ा ने मतदाताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार के शासन में हर आमजन का ध्यान रखा गया, जिसके कारण प्रदेश विकास की ओर आगे बढ़ रहा है. इस बार पार्टी ने मेरे पर विश्वास जताकर प्रत्याशी बनाया है. मैं इस राजनीतिक खेल को बहुत अच्छी तरह से खेलूंगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जो योजना चलाई है, उन उपलब्धियों को लेकर में जनता के बीच जाऊंगा. जनता मेरी दोस्त है और मैं जनता के बीच 24 घंटे रहता हूं. आज नामांकन रैली में चुनावी सभा में बिना बुलाए बड़ी संख्या में लोग आशीर्वाद देने पहुंचे.