भीलवाड़ा. जिले के ग्रामीण क्षेत्र में गोवर्धन पूजा के दिन इंद्रदेव मेहरबान नजर आए. दोपहर में अचानक मौसम में परिवर्तन देखने को मिला. आसींद व हुरडा क्षेत्र के 2 दर्जन से ज्यादा गांव में दोपहर को लगभग 15 मिनट तक कहीं मूसलाधार तो कहीं रिमझिम बारिश हुई. गोवर्धन पूजा के दिन हुई इस बारिश के बाद से किसानों के चेहरे पर खुशी है. किसान इसे एक शुभ संकेत मान रहे हैं.
पढ़ें:CM गहलोत का Tweet, छोटी दिवाली और धनतेरस पर आतिशबाजी नहीं करने पर जाहिर की खुशी
रविवार को सुबह से ही उमस का माहौल था. लेकिन दोपहर में अचानक से आसमान में काले बादल छा गए और तेज हवाओं के साथ लगभग 15 मिनट तक बारिश हुई. जिससे जिले के किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली. किसानों ने चने की फसल के लिए इस बरसात को वरदान बताया. वहीं गेहूं, जौ, तारामीरा और सरसों की फसल के लिए भी ये बारिश अच्छी साबित होगी.
जिले में किसानों ने रबी की फसल की बुवाई कर दी है. वहीं कुछ जगह रबी की फसल की बुवाई अभी की जा रही है. गोवर्धन पूजा के दिन बारिश होनेल को किसानों आने वाले समय के लिए एक शुभ संकेत मान कर चल रहे हैं. गोवर्धन पूजा के दिन ही भगवान श्री कृष्ण ने बारिश से बचाने के लिए गोवर्धन पर्वत को उठाया था. ऐसी मान्यता है कि गोवर्धन पूजा के दिन अगर बरसात होती है तो पूरा वर्ष शुभ रहता है.