राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर रघु शर्मा ने PM पर साधा निशाना, कहा- मोदी मौनी बाबा हो गए हैं - Rajasthan News

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने सोमवार को कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर भारत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में वैक्सीन की कमी है, इसलिए वैक्सीनेशन सेंटर्स पर बोर्ड लगा दिया गया है कि हमारे पास वैक्सीन नहीं है.

Lack of corona vaccine in rajasthan, Raghu Sharma targeted PM Modi
रघु शर्मा ने PM पर साधा निशाना

By

Published : Apr 12, 2021, 8:13 PM IST

भीलवाड़ा.प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन इसी बीच प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की कमी बरकरार है. सोमवार को चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा भीलवाड़ा दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

रघु शर्मा ने PM पर साधा निशाना

पढ़ें- राजस्थान: कोरोना मैनेजमेंट को लेकर बैठक, निजी अस्पतालों में इलाज को लेकर चर्चा

रघु शर्मा ने कहा कि भारत सरकार ने राजस्थान को एक करोड़ कोरोना वैक्सीन दी है, जो खत्म हो गई है. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन की कमी के कारण सभी जगह बोर्ड लगा दिए गए हैं कि अब हमारे पास वैक्सीन नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है और प्रदेश को वैक्सीन की ज्यादा जरूरत है, लेकिन मोदी मौनी बाबा बन गए हैं.

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि हम भारत सरकार से जब भी कोरोना वैक्सीन की बात करते हैं तो भारत सरकार की ओर से उल्टा-सीधा बयान दिया जाता है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में एक करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है और अभी कम उम्र के बच्चे कोरोना की चपेट में ज्यादा आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना की जो नई स्ट्रैंथ आई है उसमें पहले की तुलना में मृत्यु दर ज्यादा है.

रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में वैक्सीनेशन की पूरी तैयारी कर रखी है. उन्होंने कहा कि हम प्रदेश में प्रतिदिन 7 लाख लोगों का वैक्सीनेशन कर सकते हैं, लेकिन भारत सरकार खामोश है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने तो वैक्सीन बनाई नहीं है, कोरोना वैक्सीन भारत सरकार ने बनाई है और इसको लेकर खूब क्रेडिट लेने की भी कोशिश की है.

पढ़ें- राजस्थान: एक करोड़ से अधिक लोगों को लगी Corona वैक्सीन...अभी भी वैक्सीन की कमी बरकरार

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि भारत सरकार अगर राजस्थान को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध करवाती तो यहां बोर्ड लगाने की नौबत नहीं आती. उन्होंने कहा कि कोरोना के इस दौर में भारत सरकार को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन उपलब्ध करवाना चाहिए, जिससे लोगों की जान बच सके. उन्होंने कहा कि वर्तमान में 45 वर्ष के ऊपर उम्र वाले लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है, लेकिन कोरोना के दूसरे लहर में 18 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले नौजवान में कोरोना ज्यादा फैल रहा है. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन में सबको छूट देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details