भीलवाड़ा. जिले के फाल्गुन महीने में ज्यादा सर्दी रहने के कारण जिले में रबी की फसलें अच्छी हो गई है. फरवरी में नवंबर व दिसंबर महीने जैसी सर्दी बरकरार है, जिले में पिछले 3 दिनों से लगातार हल्का कोहरा छाया हुआ है. वहीं, फसलों पर ओस की बूंदे नजर आ रही है. लगातार सर्दी होने के कारण रबी की फसल के रूप में किसानों द्वारा बोई गई गेहूं, जौ, चना, तारामीरा, सरसों व जीरे की फसल अच्छी होने लगी है.
सर्दी के प्रकोप से रबी की फसलें हुई अच्छी पढ़ें:भीलवाड़ा: मां-बेटी सम्मेलन 'एक कदम बेटियों की ओर' , 2 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
वहीं किसानों का मानना है कि इस बार सर्द ऋतु लंबी चलने के कारण रबी की फसलें अच्छी हो चुकी है. किसानों को उम्मीद है कि इस बार पूर्ण मात्रा में फसल का उत्पादन होगा. भीलवाड़ा कृषि विभाग के अनुसार जिले में सबसे ज्यादा एक लाख पचास हजार हेक्टेयर भूमि में गेहूं की फसल बोई गई है.
वहीं 45 हजार हैक्टेयर भूमि में चने की फसल की बुवाई होई है. जहां इस बार तापमान व सर्दी के कारण अच्छी उपज हो सकती है. अब देखना यह होगा जिले में सर्दी का प्रकोप कब तक जारी रहता है. जिससे किसानों की उम्मीद के अनुसार रबी की फसल की उपज हो सके.