राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के बेटों की योग्यताओं का चुनाव में करेंगे उपयोगः काजी निजामुद्दीन

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश के सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन का कहना है कि वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के बेटों की योग्यताओं को चुनाव में उपयोग किया जाएगा.

Qazi Nizamuddin on tickets to sons of leaders, abilities to be used in election
वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के बेटों की योग्यताओं का चुनाव में करेंगे उपयोगः काजी निजामुद्दीन

By

Published : Jun 23, 2023, 8:07 PM IST

वरिष्ठ कांग्रेसियों के बेटों को टिकट देने पर क्या बोले राजस्थान सह प्रभारी

भीलवाड़ा.कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश के सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में कांग्रेस के पदाधिकारियो व राजनेताओं के साथ वन टु वन संवाद किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ राजनेता अपने बेटों के लिए टिकट मांग रहे हैं. राजनेताओं के बेटों की योग्यताओं को हम खाली नहीं जाने देंगे. उनकी योग्यताओं का हम उपयोग करेंगे.

प्रेस से मुखातिब होते हुए काजी निजामुद्दीन ने कहा कि राजस्थान का सह प्रभारी का पद मिलने के बाद पहली बार भीलवाड़ा आया हूं. यहां आने के बाद मैंने कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से संवाद किया है. कांग्रेस यहां पूर्व में काफी मजबूत रही है. आज भी यहां 7 विधानसभा सीटों में से 2 सीट पर कांग्रेस विजयी है. कुछ सीटों पर पूर्व में हुए विधानसभा चुनाव में बहुत कम मतों से काग्रेस प्रत्याशी पराजित हुए थे. आज यहां फीडबैक हमें मिला है. उसके बारे मे संगठन में जब कभी चर्चा होगी, तो उसमें रखेंगे.

पढ़ेंःबीडी कल्ला बोले- मैं विनिंग कैंडिडेट, लड़ूंगा चुनाव...तो गुरमीत सिंह कुन्नर ने कहा- बेटे को टिकट दे दो तो मेरी जान छूटे

काजी निजामुद्दीन ने कहा कि हर बार सरकार की एंटी-इनकंबेंसी होती है, लेकिन पहली बार मैंने देखा है कि राजस्थान में गहलोत सरकार की जनता में बिल्कुल एंटी-इनकंबेंसी नहीं है. वहीं संगठन के अधिक पद खाली होने के सवाल पर काजी निजामुद्दीन में कहा कि जल्द वो पद भी भरे जाएंगें. प्रदेश में कुछ जगह जिला अध्यक्ष के पद भर दिए हैं. कुछ जगह खाली हैं, वह भी जल्द भरे जाएंगे. वहीं चुनाव में उम्र के क्राइटेरिया के सवाल पर कहा कि जब चुनाव होता है, तो कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी फैसला लेती है. अभी चुनाव संबंधित कोई बात नहीं हो रही है.

पढ़ेंःRajasthan Assembly Election - गहलोत बोले- 2 महीने पहले मिल जाएगा टिकट, जो दिल पर पत्थर रखकर राजनीति करेगा वही सफल होगा

वरिष्ठ राजनेताओं के बेटों के चुनाव लड़ने की इच्छा के सवाल पर काजी निजामुद्दीन ने कहा कि जिस राजनेताओं का बेटा योग्य होगा, तो उस योग्य के बारे में स्क्रीनिंग कमेटी विचार करेगी. राजनेताओं के बेटों की योग्यताओं को हम खाली नहीं जाने देंगे. योग्यताओं का उपयोग किया जाएगा. सचिन पायलट को पद नहीं देने से पार्टी को हानि के सवाल पर काजी निजामुद्दीन ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने सचिन पायलट का विषय है. वह यथाशीघ्र ही इस पर कोई निर्णय लेंगे. इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, पूर्व न्यास अध्यक्ष कैलाश व्यास, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुर्गेश शर्मा सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधि पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details