भीलवाड़ा. जिले के करेड़ा क्षेत्र के फाकोलिया के निकट निजी स्कूल के बस चालक की घोर लापरवाही सामने आई है. पुलिया पर दो फीट पानी बह रहा था और चालक ने 50 बच्चों की जान जोखिम में डालते हुए बस पार करा ली. गनीमत रही कि बस सुरक्षित निकल गई.
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने इसका वीडियो बना वायरल कर दिया. मामला पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र महावर तक पहुंचा तो करेड़ा थाना पुलिस को कह कर तुरंत बस जब्त कराई गई और चालक को गिरफ्तार किया गया. स्कूल संचालक और चालक के खिलाफ लापरवाही और बच्चों की जान जोखिम में डालने का मामला दर्ज किया गया.