राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: तलाई में गिरने वाले गंदे पानी को रोकने के लिए क्षेत्रवासियों ने किया जमकर प्रदर्शन - भीलवाड़ा

शहर के नेहरू तलाई के पानी में गंदगी का अंबार लगा है.. जिससे क्षेत्रवासियों का रहना दूभर हो गया हैं. इस मामले को लेकर क्षेत्रवासियों ने नेहरू उद्यान के गेट पर प्रदर्शन किया.

क्षेत्रवासियों ने किया जमकर प्रदर्शन

By

Published : Mar 5, 2019, 3:22 PM IST


धांधोलाई स्थित नेहरू तलाई में भरे हुए पानी से आ रहे सडांध के कारण क्षेत्रवासियों ने मगंलवार को नेहरू उद्यान के गेट पर प्रदर्शन किया. क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से तराई में गिरने वाले नालों के पानी को बंद करने के साथ ही उनकी नियमित सफाई करने की भी मांग की.

क्षेत्रवासियों ने किया जमकर प्रदर्शन


क्षेत्रवासी श्याम समदानी ने कहा कि नेहरू तलाई में क्षेत्र के कई गंदे नाले आकर गिरते हैं. जिनके कारण यहां का पानी खराब हो गया है और सडांध मारने लग गया है. जिसके कारण आसपास के क्षेत्र में रहना भी दूभर हो गया है.

इसके साथ ही नेहरू गार्डन में आने वाले भी इसकी सडांध के कारण यहां रुक नहीं सकते. वहीं पर्यावरण विद बाबूलाल जाजू ने कहा कि यह नेहरू तलाई नगर विकास न्यास की संरक्षण में आती है. इसमें न्यास ने करोड़ों रुपए खर्च कर दिए. लेकिन आज तक इस के पानी को साफ नहीं कर पाए.
उन्होंने कहा कि जिन्होंने इसमें सुधार के नाम पर भ्रष्टाचार किया है. ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की हम मांग करते हैं. इसके साथ ही इसमें गिरने वाले सभी नालों को रोका जाए और इसकी नियमित सफाई की जाए जिससे कि इसका पानी खराब ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details