भीलवाड़ा. जिले में माण्डलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की 13 ग्राम पंचायतों को नव सृजित शाहपुरा जिले में शामिल करने के विरोध में बुधवार को माण्डलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बाजार बन्द हैं. वहीं इस मामले को लेकर 16 ग्राम पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना छठे दिन भी जारी है. माण्डलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सरपंच संघ के आव्हान पर आज सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र बंद रखा गया. हाल ही में भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा को नवसृजित जिला बनाया था. जहां नवसर्जित जिले में मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की 13 ग्राम पंचायत को परिसीमन में सम्मिलित कर लिया था.
इन ग्राम पंचायत क्षेत्र वासियों का कहना है कि हमारा जिला मुख्यालय भीलवाड़ा ही रहना चाहिए. इसको लेकर लगातार धरना प्रदर्शन और आंदोलन कर रहे हैं. जबकि हमें शाहपुरा जिले में शामिल कर दिया गया है, जो गलत है. वहीं ग्रामीणों ने भीलवाड़ा जिले में ही रहने की मांग को लेकर पिछले सप्ताह प्रदेश की राजस्व मंत्री रामलाल जाट को भी भीलवाड़ा सर्किट हाउस में ज्ञापन सौंपा था.
पढ़ें:नवगठित शाहपुरा जिले की स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने बरसाए लाठी