भीलवाड़ा. जिले में संचालित निजी विद्यालयों के संचालक गत वर्ष आरटीई के तहत विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के अनुदान की राशि नहीं मिलने के कारण आक्रोश में हैं. सोमवार को निजी विद्यालयों के संचालकों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर कलेक्टर राजेंद्र भट्ट को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने जल्द से जल्द राज्य सरकार से अनुदान दिलवाने की मांग की.
जिले में संचालित निजी विद्यालय में वर्ष 2016-17 व 2017-18 में आरटीई के तहत विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों का अनुदान अभी तक नहीं मिला. सोमवार को इसके विरोध में जिला कलेक्ट्रेट पर संचालकों ने प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. इसके बाद प्रेस से मुखातिब होते हुए संचालकों ने कहा कि जिले में जितने भी प्राइवेट स्कूल संचालित है वहां शिक्षा के अधिकार के तहत बालकों को एडमिशन दिया गया और उनको शिक्षा दी गई लेकिन राज्य सरकार से अनुदान के रूप में मिलने वाला पैसा अभी तक उनको नहीं मिला है.