भीलवाड़ा. जिले के गुलाबपुरा थाना क्षेत्र में हाल ही में नवगठित ब्यावर जिले के विजयनगर थाना क्षेत्र के एक प्रॉपर्टी कारोबारी का अपहरण कर 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पिस्टल व लग्जरी गाड़ी बरामद की है. भीलवाड़ा की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह ने कहा कि 27 जुलाई 2023 को हाल ही में नवसृजित ब्यावर जिले की बिजयनगर थाना क्षेत्र के एक भू-कारोबारी विनोद नागोरी का अपहरण कर लिया गया था.
इस मामले में कारोबारी के परिवार वालों ने फिरौती मांगने का आरोप धन सिंह, धीरेंद्र सहित अन्य पर लगाया था. जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के निर्देश पर विभिन्न टीम का गठन किया गया. जिसके बाद टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेड खंगाले. वहीं, जांच के दौरान पुलिस ने धीरेंद्र, प्रेमपाल सिंह, प्रदीप सिंह, राहुल व लेखराज को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने पिस्टल व लग्जरी गाड़ी बरामद की है.
पढ़ें :गैंगस्टर रोहित गोदारा ने मांगी 5 करोड़ की फिरौती, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी