भीलवाड़ा.शहर के गोल प्याऊ चौराहे पर एक ट्रोले ने प्रॉपर्टी व्यवसायी को कुचल (Property dealer died after hit by truck) दिया. जिसके बाद शहरवासियों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने मोर्चरी पर प्रदर्शन किया. घटना के बाद आक्रोश बढ़ने से शहर के प्रबुद्धजनों व भीलवाड़ा जिला कलेक्टर आशीष मोदी के बीच संवाद हुआ. जहां जिला कलेक्टर के नौकरी देने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजने के आश्वासन के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा गया.
कोतवाली थाना प्रभारी सुरेश चौधरी ने बताया कि शहर के गोल प्याऊ चौराहे पर शुक्रवार को पैदल जा रहे एक प्रॉपर्टी व्यवसायी सुशील गगरानी को पीछे से आ रहे एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी. अस्पताल में उपचार के दौरान प्रॉपर्टी व्यवसायी की मौत हो गई. मौत के बाद माहेश्वरी समाज के साथ ही शहरवासियों में आक्रोश फैल गया. माहेश्वरी समाज ने एक करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग की. घटना की सूचना मिलते ही भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक सहित उपखंड अधिकारी पूजा सक्सेना, पुलिस उप अधीक्षक नरेंद्र दायमा सहित पुलिस अधिकारी मोर्चरी पर पहुंचे.