राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्वामी अय्यप्पा मंदिर के स्थापना दिवस पर निकाली गई शोभायात्रा, केरल से आए कलाकारों ने परंपराओं का किया प्रदर्शन - भीलवाड़ा

भीलवाड़ा में स्थित स्वामी अय्यप्पा मंदिर का बुधवार को दसवां स्थापना दिवस मनाया गया. जिसमें केरल से आए अनेक कलाकारों ने शहर में शोभा यात्रा निकाली. इस दौरान इन कलाकारों ने केरल की विभिन्न परंमपराओं का प्रदर्शन किया.

निकाली गई शोभायात्रा, Procession taken out
निकाली गई शोभायात्रा

By

Published : Feb 27, 2020, 2:51 AM IST

Updated : Feb 27, 2020, 4:27 AM IST

भीलवाड़ा. जिले के सुभाष नगर स्थित स्वामी अय्यप्पा मंदिर का बुधवार को दसवां स्थापना दिवस मनाया गया. जिसमें केरल से आए अनेक कलाकारों ने अपनी परंपराओं का प्रदर्शन किया. इसी के साथ ही मंदिर परिसर में सुबह 5 बजे से ही कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

स्वामी अय्यप्पा मंदिर के स्थापना दिवस पर निकाली गई शोभायात्रा

इस अवसर पर शहर के लक्ष्मी नारायण मंदिर से लेकर मुख्य मार्गों से होते हुए एक शोभायात्रा भी निकाली गई. जो कि मंदिर परिसर में जाकर खत्म हुई. शोभायात्रा की सबसे खास बात यह रही कि इसमें कलाकारों के नृत्य को देखकर आमजन और राहगीर भी आश्चर्यचकित हो गए.

पढ़ें:धौलपुर: चार बाइकों की आपस में टक्कर, करीब आधा दर्जन लोग घायल

शोभायात्रा में केरल से शामिल होने आए राजीव पेलेई ने बताया कि हम यह स्थापना दिवस एक त्योहार के रूप में मनाते हैं. शोभायात्रा में केरल से आए कलाकारों ने वहां का प्रसिद्ध अममपुड़म नृत्य किया. इस शोभायात्रा का हमारा मुख्य उद्देश्य यही है कि हमारी परंपरा को पूरे देश में हर व्यक्ति जाने. वहीं शोभायात्रा के बाद मंदिर परिसर में स्वामी अय्यप्पा की विशेष पूजा अर्चना कर सभी लोगों को स्थापना दिवस की बधाई दी गई.

Last Updated : Feb 27, 2020, 4:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details