भीलवाड़ा. जिले के सुभाष नगर स्थित स्वामी अय्यप्पा मंदिर का बुधवार को दसवां स्थापना दिवस मनाया गया. जिसमें केरल से आए अनेक कलाकारों ने अपनी परंपराओं का प्रदर्शन किया. इसी के साथ ही मंदिर परिसर में सुबह 5 बजे से ही कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
स्वामी अय्यप्पा मंदिर के स्थापना दिवस पर निकाली गई शोभायात्रा इस अवसर पर शहर के लक्ष्मी नारायण मंदिर से लेकर मुख्य मार्गों से होते हुए एक शोभायात्रा भी निकाली गई. जो कि मंदिर परिसर में जाकर खत्म हुई. शोभायात्रा की सबसे खास बात यह रही कि इसमें कलाकारों के नृत्य को देखकर आमजन और राहगीर भी आश्चर्यचकित हो गए.
पढ़ें:धौलपुर: चार बाइकों की आपस में टक्कर, करीब आधा दर्जन लोग घायल
शोभायात्रा में केरल से शामिल होने आए राजीव पेलेई ने बताया कि हम यह स्थापना दिवस एक त्योहार के रूप में मनाते हैं. शोभायात्रा में केरल से आए कलाकारों ने वहां का प्रसिद्ध अममपुड़म नृत्य किया. इस शोभायात्रा का हमारा मुख्य उद्देश्य यही है कि हमारी परंपरा को पूरे देश में हर व्यक्ति जाने. वहीं शोभायात्रा के बाद मंदिर परिसर में स्वामी अय्यप्पा की विशेष पूजा अर्चना कर सभी लोगों को स्थापना दिवस की बधाई दी गई.