राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ाः सवारियों से भरी निजी ट्रैवल्स की बस पलटी, यात्रियों में मचा हाहाकार - private

भीलवाड़ा राजमार्ग पर ओवर टेक के दौरान अनियंत्रित होकर निजी बस पलट गई. बस पलटने से खचाखच सवारियों से भरी बस में हाहाकार मच गया.

निजी ट्रैवल्स बस पलटी

By

Published : May 11, 2019, 11:39 PM IST

भीलवाड़ा.राजमार्ग-79 पर भीलवाड़ा से कानपुर जा रही शताब्दी ट्रैवल्स जिले के गुलाबपुरा थाना क्षेत्र के मयूर मिल के निकट ट्रक से ओवर टेक के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसके बाद खचाखच सवारियों से भरी बस में हाहाकार मच गया.

सवारियों से भरी निजी ट्रैवल्स बस पलटी

हादसे की सूचना पर गुलाबपुरा पुलिस थानेदार करण सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और 108 की मदद से घायल हुए दो युवकों को गुलाबपुरा चिकित्सालय भिजवाया. वहीं बस पलटने के बाद कानपुर की सवारियां अपने परिजनों को फोन लगाते दिखी. गनीमत यह रही कि घटना में कोई गंभीर घायल नहीं हुआ. निजी बस पलटने की सूचना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई. गुलाबपुरा पुलिस ने मौके पर हाइड्रो क्रेन की मदद से बस को सीधा करवाया और सवारियों को अन्य बस से गंतव्य तक रवाना किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details