राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में 6 सूत्री मांगों को लेकर निजी बस संचालकों ने किया प्रदर्शन

भीलवाड़ा में सोमवार को निजी बस संचालकों ने जिला परिवहन कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर परिवहन अधिकारी को मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के जरिए टैक्स माफी के साथ ही बीमा और फिटनेस अवधि बढ़ाने सहित 6 मांग रखी गई है. साथ ही चेतावनी दी गई है कि अगर मांगे नहीं मानी गई तो सीएम आवास का घेराव किया जाएगा.

Bhilwara News, निजी बस संचालक
भीलवाड़ा में निजी बस संचालकों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jun 15, 2020, 7:28 PM IST

भीलवाड़ा.जिले में सोमवार को निजी बस एसोसिएशन और भीलवाड़ा ट्रेवल्स एसोसिएशन ने अपनी बसों के साथ जिला परिवहन कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान परिवहन अधिकारी को मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया.

ज्ञापन के जरिए दोनों एसोसिएशन ने 6 सूत्री मांग रखी है. इसमें टैक्स माफी के साथ ही बीमा और फिटनेस अवधि बढ़ाने की मांग खास तौर से की गई है. साथ ही चेतावनी दी गई है कि अगर आगे मांगे नहीं मानी गई तो सीएम आवास का घेराव किया जाएगा. इसके अलावा कहा गया कि अगर मांगे नहीं माने जाने के चलते किसी ने आत्महत्या की तो इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी.

भीलवाड़ा में निजी बस संचालकों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

पढ़ें:सीकर: रींगस कस्बे में निजी बस यूनियन ने किया प्रदर्शन, इन मांगों को लेकर परिवहन कार्यालय के सामने खड़ी की बसें

निजी बस एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष गोवर्धन लाल सोमानी ने कहा कि हम पिछले काफी दिनों से 6 माह के टैक्स माफी के साथ ही 3 माह के बीमा और फिटनेस अवधि बढ़ाए जाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन, सरकार ने अब तक हमारी नहीं सुनी. इस कारण सोमवार को अपनी बसों के साथ यहां आए और इनकी चाबियां उन्हें सौंप रहे हैं.

गोवर्धन लाल सोमानी ने बताया कि इस महामारी के कारण कई बस मालिक परेशान हो गए हैं और कई बस ड्राइवर का घर खर्च चलना मुश्किल हो गया है. ऐसे में अगर कोई आत्महत्या कर लेता है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी मुख्यमंत्री की होगी.

वहीं. जिला परिवहन निरीक्षक भागचंद नवल ने कहा कि हम इनकी मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे और जैसे ही हमें इस संबंध में कोई आदेश मिलेगा तो इन्हें राहत प्रदान की जाएगी.

बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते हुएलॉकडाउन की वजह से प्रदेश के सभी शहरों में निजी बस संचालक परेशान हैं. बसें नहीं चलने से उनका कारोबार पूरी तरह से ठप हुआ है. इसलिए निजी बस संचालक लगातार राज्य सरकार से राहत देने की मांग कर रहे हैं. लेकिन, राज्य सरकार ने निजी बस संचालकों को फिलहाल कोई राहत नहीं दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details