भीलवाड़ा.जिले में सोमवार को निजी बस एसोसिएशन और भीलवाड़ा ट्रेवल्स एसोसिएशन ने अपनी बसों के साथ जिला परिवहन कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान परिवहन अधिकारी को मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया.
ज्ञापन के जरिए दोनों एसोसिएशन ने 6 सूत्री मांग रखी है. इसमें टैक्स माफी के साथ ही बीमा और फिटनेस अवधि बढ़ाने की मांग खास तौर से की गई है. साथ ही चेतावनी दी गई है कि अगर आगे मांगे नहीं मानी गई तो सीएम आवास का घेराव किया जाएगा. इसके अलावा कहा गया कि अगर मांगे नहीं माने जाने के चलते किसी ने आत्महत्या की तो इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी.
पढ़ें:सीकर: रींगस कस्बे में निजी बस यूनियन ने किया प्रदर्शन, इन मांगों को लेकर परिवहन कार्यालय के सामने खड़ी की बसें
निजी बस एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष गोवर्धन लाल सोमानी ने कहा कि हम पिछले काफी दिनों से 6 माह के टैक्स माफी के साथ ही 3 माह के बीमा और फिटनेस अवधि बढ़ाए जाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन, सरकार ने अब तक हमारी नहीं सुनी. इस कारण सोमवार को अपनी बसों के साथ यहां आए और इनकी चाबियां उन्हें सौंप रहे हैं.