भीलवाड़ा. जिले के दोनों महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव के लिए मंगलवार सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक मतदान होने हैं. जिसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मत पेटियों की जांच करके मतदान के लिए कमरों को भी तैयार किया गया है. साथ ही चुनावी माहौल में सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
भीलवाड़ा के कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी पढ़ें- शर्मनाकः 62 वर्षीय बुजुर्ग ने नाबालिग से दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, फिर चचेरी बहन को भी करने लगा ब्लैकमेल...
एमएलवी कॉलेज की प्राचार्या इंदुबाला बाफना ने बताया कि इस बार महाविद्यालय में 7028 विद्यार्थी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसको लेकर महाविद्यालय में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. दूसरी ओर सेठ मुरलीधर मानसिंह कन्या महाविद्यालय में 3376 छात्राएं अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी. जिसके लिए 8 कमरे तैयार किए गए हैं. मतदान के लिए बिना आईडी कार्ड के किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
पढ़ें- प्रदेश का गौरव बढ़ाने के लिए इन खिलाड़ियों को मिलेगा मथुरा दास माथुर अवार्ड...ये है लिस्ट
बता दें कि छात्रसंघ चुनाव के मैदान में एमएलवी में एबीवीपी से अध्यक्ष पद के लिए विजयपाल सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष पद के लिए बाबूलाल कीर, महासचिव पद के लिए हिम्मत चतुर्वेदी और संयुक्त सचिव पद के लिए प्रदीप चन्नाल प्रत्याशी हैं. जबकि एनएसयूआई से अध्यक्ष पद के लिए भावेश कुमार पुरोहित, उपाध्यक्ष पद के लिए विकास खोईवाल, महासचिव पद के लिए हनुमान सिंह राठौर और संयुक्त सचिव पद के लिए लोकेश बासिता प्रत्याशी हैं.
पढ़ें-एसीबी अदालत ने आरोपी एसीपी आस मोहम्मद का पीसी रिमांड बढ़ाया
साथ ही सेठ मुरलीधर मानसिंह कन्या महाविद्यालय में एबीवीपी ने अध्यक्ष पद के लिए सीमा जांगिड़, उपाध्यक्ष पद के लिए रिया जीनगर, महासचिव पद के लिए हेमलता हरिजन और संयुक्त सचिव पद के लिए गट्टू कंवर राजपूत को मैदान में उतारा है. जबकि एनएसयूआई ने अध्यक्ष पद के लिए सावन चंदेरिया, उपाध्यक्ष पद के लिए चंदा नायक, महासचिव पद के लिए दीपिका कंवर राठौड़ और संयुक्त सचिव पद के लिए सपना कामड़ को मैदान में उतारा है.