राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ाः 4 साल की मासूम से दुष्कर्म के आरोपी को 5 साल की सजा, एक लाख का जुर्माना - भीलवाड़ा की खबर

भीलवाड़ा में नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में भीलवाड़ा की पॉक्सो कोर्ट संख्या 2 ने आरोपी को 5 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई. साथ ही आरोपी पर 1 लाख का आर्थिक दंड भी लगाया.

भीलवाड़ा में दुष्कर्म,  rape in bhilwara,  भीलवाड़ा की खबर,  bhilwara news
दुष्कर्म के आरोपी को 5 साल की सजा

By

Published : Jan 8, 2020, 7:47 PM IST

भीलवाड़ा. जिलें में नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म के आरोपी को भीलवाड़ा की पॉक्सो कोर्ट संख्या 2 ने दोषी करार दिया. कोर्ट मे आरोपी को दोषी मानते हुए 5 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई.

दुष्कर्म के आरोपी को 5 साल की सजा

वहीं कोर्ट ने आरोपी पर 1 लाख का आर्थिक दंड भी लगाया. कोर्ट के आदेशानुसार यह राशि पीड़िता और पीड़िता की माता को दी जाएगी. बता दें कि आरोपी ने 4 साल की मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया था.

पढ़ेंः भीलवाड़ा: चुनाव कंट्रोल रूम का कलेक्टर ने किया रियलिटी चेक

विशिष्ट लोक अभियोजक श्रुति शर्मा ने कहा कि दिनांक 24 अगस्त 2019 को पीड़िता के दादा ने रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई की मांडल थाना क्षेत्र में रहने वाले आरोपी ने उसकी नाबालिग पोती को बिस्किट और 10 रुपये देने के बहाने बहला फुसलाकर घर से दूर ले गया. जहां उसने मासूम को अपने घर पर ले जाकर उसने उसके साथ दुष्कर्म किया. इस पर मांडल थाना पुलिस ने जांच करके आरोपी गणेश दमामी को गिरफ्तार कर कोर्ट में चालान पेश किया.

पढ़ेंः भीलवाड़ाः विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पीहर पक्ष ने मोर्चरी के बाहर जमकर काटा बवाल

लोक अभियोजक की ओर से 10 गवाह और 18 दस्तावेज पेश किए गए. इस पर कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई के बाद अभियुक्त को दोषी मानते हुए 5 साल के कठोर कारावास की सजा के आदेश पारित किए है. कोर्ट ने आरोपी गणेश पर 1 लाख का अर्थदंड भी लगाया. कोर्ट के आदेशानुसार यह राशि पीड़िता और उसकी माता को दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details