भीलवाड़ा. उद्योग नगरी भीलवाड़ा जिले में एक बार फिर टैक्सटाइल पार्क की (rajasthani jan manch demanding textile park in bhilwara) मांग उठी है. भीलवाड़ा शहर के सूचना केंद्र चौराहे पर राजस्थानी जन मंच के बैनर तले पदाधिकारियों ने अपने खून से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्टकार्ड के माध्यम से पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने टैक्सटाइल पार्क को भीलवाड़ा का हक बताया.
टैक्सटाइल पार्क भीलवाड़ा को मिले इस मुद्दे पर राजस्थानी जन मंच के अध्यक्ष कैलाश सोनी के नेतृत्व में खून से पोस्ट कार्ड (postcard written with blood demanding textile park in bhilwara) लिखा गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , गृहमंत्री अमित शाह, टेक्सटाइल केंद्रीय उद्योग मंत्री , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सांसद सुभाष बहेड़िया को पत्र लिखा है.राजस्थानी जन मंच के अध्यक्ष कैलाश सोनी ने कहा कि टैक्सटाइल पार्क के लिए भीलवाड़ा से बेहतर और कोई जगह पूरे राजस्थान में नहीं है. यहां पर टैक्सटाइल पार्क के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं वातावरण तैयार हैं और पूरे एशिया में टैक्सटाइल उद्योग में भीलवाड़ा का नाम प्रमुखता से लिया जाता है.