राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा जिले में एक बार फिर उठी टैक्सटाइल पार्क की मांग..खून से लिखा पोस्टकार्ड - etv bharat rajasthan news

भीलवाड़ा में टैक्सटाइल पार्क की मांग को लेकर राजस्थानी जनमंच के बैनर तले (rajasthani jan manch demanding textile park in bhilwara) पदाधिकारियों ने खून से पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम गहलोत समेत कई नेताओं को पत्र लिखा है.

bhilwara textile in park
भीलवाड़ा जिले में एक बार फिर उठी टैक्सटाइल पार्क की मांग

By

Published : Mar 31, 2022, 8:01 PM IST

भीलवाड़ा. उद्योग नगरी भीलवाड़ा जिले में एक बार फिर टैक्सटाइल पार्क की (rajasthani jan manch demanding textile park in bhilwara) मांग उठी है. भीलवाड़ा शहर के सूचना केंद्र चौराहे पर राजस्थानी जन मंच के बैनर तले पदाधिकारियों ने अपने खून से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्टकार्ड के माध्यम से पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने टैक्सटाइल पार्क को भीलवाड़ा का हक बताया.

टैक्सटाइल पार्क भीलवाड़ा को मिले इस मुद्दे पर राजस्थानी जन मंच के अध्यक्ष कैलाश सोनी के नेतृत्व में खून से पोस्ट कार्ड (postcard written with blood demanding textile park in bhilwara) लिखा गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , गृहमंत्री अमित शाह, टेक्सटाइल केंद्रीय उद्योग मंत्री , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सांसद सुभाष बहेड़िया को पत्र लिखा है.राजस्थानी जन मंच के अध्यक्ष कैलाश सोनी ने कहा कि टैक्सटाइल पार्क के लिए भीलवाड़ा से बेहतर और कोई जगह पूरे राजस्थान में नहीं है. यहां पर टैक्सटाइल पार्क के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं वातावरण तैयार हैं और पूरे एशिया में टैक्सटाइल उद्योग में भीलवाड़ा का नाम प्रमुखता से लिया जाता है.

भीलवाड़ा जिले में एक बार फिर उठी टैक्सटाइल पार्क की मांग

पढ़ें-केंद्रीय बजट में भाजपा सांसद सुभाष बहेड़िया ने रखी मांग...भीलवाड़ा में स्थापित हो टेक्सटाइल पार्क, कपड़े पर भी जीएसटी में मिले राहत

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ग्रहक्षेत्र होने के कारण टैक्सटाइल पार्क को भीलवाड़ा की बजाए जोधपुर को देने के लिए प्रयास किया जा रहा है, जो कि भीलवाड़ा शहर वासियों के लिए कुठाराघात है. इसके वजह से भीलवाड़ा का विकास नहीं हो पाएगा. हजारों लोगों को रोजगार नहीं मिल पाएगा. उन्होंने कहा कि इसलिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राजस्थान की गहलोत सरकार से टैक्सटाइल पार्क के लिए भीलवाड़ा का प्रस्ताव मंगवाने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details