भीलवाड़ा.भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री और पूर्व मुख्य सचेतक रहे कालू लाल गुर्जर अचानक राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गए. दरअसल, हुआ कुछ यूं कि गुर्जर के पर्सनल मोबाइल नंबर से पार्टी से संबंधित ग्रुप और अन्य ग्रुपों में कुछ अश्लील फोटो और वीडियो शेयर हो गई. फिलहाल, इस बात की जानकारी भी कालू लाल को किसी अन्य व्यक्ति ने फोन करके दी.
इस मामले को लेकर पूर्व मंत्री ने कहा कि इस बात को लेकर मुझे बड़ा आश्चर्य हो रहा है. मुझसे मिलने रोजाना लोग आते-जाते रहते हैं. उन्होंने कहा कि उनके पास किसी ने फोन किया कि आपके मोबाइल नंबर से अश्लील फोटो और वीडियो किसी ग्रुप में शेयर की गई है तो उन्होंने कहा कि उन्हें क्या पता, उन्होंने तो शेयर नहीं की.