भीलवाड़ा.प्रदेश मेंशनिवार को होने वाले विधानसभा चुनाव के मतदान को लेकर शुक्रवार को भीलवाड़ा के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से मतदान दलों की रवानगी हुई. इस दौरान इनको जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष मोदी की मौजूदगी में अंतिम प्रशिक्षण दिया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी ने तमाम मतदान कर्मियों से आह्वान किया कि अपने आप को सशक्त और लोकतंत्र का प्रहरी समझते हुए स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान का आयोजन करवाएं, जिससे भीलवाड़ा की छाप पूरे देश में पड़ सके.
जिले में 18.5 लाख रजिस्टर्ड मतदाता :जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष मोदी ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर भीलवाड़ा जिले की 7 विधानसभा जिसमें भीलवाड़ा, मांडलगढ़, जहाजपुर, शाहपुरा, आसींद, माण्डल और सहाड़ा विधानसभा की 1899 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा है. यह दो सत्रों में आयोजन हो रहा है. पहले सत्र में चार विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों को भेजा जा चुका है और दोपहर के सत्र में 3 विधानसभा क्षेत्रों में रवानगी की जाएगी. यह पोलिंग पार्टी शनिवार सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान करवाएगी. जिले में 18.5 लाख रजिस्टर्ड मतदाता हैं, जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.