भीलवाड़ा.हॉर्स ट्रेडिंग की आंशका को देखते हुए कांग्रेस ने अपने और निर्दलीय विधायकों को एक जगह इकट्ठा कर लिया है. बाड़ेबंदी उदयपुर में की गई है. गुरुवार को जयपुर से कांग्रेस के मंत्री, विधायक और निर्दलीय विधायक बस से उदयपुर के लिए रवाना हुए. सीएमआर से सब रुखसत हुए. इनका देर रात भीलवाड़ा में प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट की ओर से स्वागत किया गया. इनके लिए रात्रि भोज (Minister Ramlal Jaat welcomed congress leaders in Bhilwara ) का आयोजन किया गया.
10 जून को राज्यसभा की 4 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर दोनों प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस अपनी पार्टी के तमाम विधायकों को एकजुट कर रहे हैं. सब जानते हैं कि प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी के विधायकों की उदयपुर में बाड़ेबंदी की जा रही है. गुरुवार को सीएमआर से कांग्रेस के विधायक, मंत्री, और निर्दलीय विधायक जयपुर से उदयपुर के लिए बस से रवाना हुए. अजमेर जिले की मसूदा विधानसभा क्षेत्र के राकेश पारीक ने सभी को नाश्ता कराया. इसके बाद देर रात जब पार्टी के तमाम नेता भीलवाड़ा पहुंचे, तो प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने एक निजी रिसॉर्ट में (Minister Ramlal Jaat welcomed congress leaders in Bhilwara ) सभी को रात्रि भोज करवाया.