राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Political Fencing by congress: बाड़ेबंदी के लिए उदयपुर जा रहे विधायकों ने भीलवाड़ा में लिया ब्रेक, मंत्री राम लाल जाट ने दिया रात्रि भोज - Rajyasabha Election 2022

राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनावों से पहले कांग्रेस ने अपने विधायकों को उदयपुर भेज दिया है. गुरुवार को जयपुर से बाड़ेबंदी के लिए निकले MLAs का भीलवाड़ा में मंत्री रामलाल जाट ने स्वागत किया. उनकी शान में डिनर का आयोजन (Dinner For MLAs In Bhilwara) किया.

Political Fencing of congress
राज्यसभा चुनाव के लिए बाड़े बंदी शुरू

By

Published : Jun 3, 2022, 7:23 AM IST

Updated : Jun 3, 2022, 12:51 PM IST

भीलवाड़ा.हॉर्स ट्रेडिंग की आंशका को देखते हुए कांग्रेस ने अपने और निर्दलीय विधायकों को एक जगह इकट्ठा कर लिया है. बाड़ेबंदी उदयपुर में की गई है. गुरुवार को जयपुर से कांग्रेस के मंत्री, विधायक और निर्दलीय विधायक बस से उदयपुर के लिए रवाना हुए. सीएमआर से सब रुखसत हुए. इनका देर रात भीलवाड़ा में प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट की ओर से स्वागत किया गया. इनके लिए रात्रि भोज (Minister Ramlal Jaat welcomed congress leaders in Bhilwara ) का आयोजन किया गया.

10 जून को राज्यसभा की 4 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर दोनों प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस अपनी पार्टी के तमाम विधायकों को एकजुट कर रहे हैं. सब जानते हैं कि प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी के विधायकों की उदयपुर में बाड़ेबंदी की जा रही है. गुरुवार को सीएमआर से कांग्रेस के विधायक, मंत्री, और निर्दलीय विधायक जयपुर से उदयपुर के लिए बस से रवाना हुए. अजमेर जिले की मसूदा विधानसभा क्षेत्र के राकेश पारीक ने सभी को नाश्ता कराया. इसके बाद देर रात जब पार्टी के तमाम नेता भीलवाड़ा पहुंचे, तो प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने एक निजी रिसॉर्ट में (Minister Ramlal Jaat welcomed congress leaders in Bhilwara ) सभी को रात्रि भोज करवाया.

बाड़ेबंदी के लिए उदयपुर जा रहे विधायकों ने भीलवाड़ा में लिया ब्रेक

पढ़ें. राजस्थानः राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की बाड़ेबंदी, विधायकों को बस से उदयपुर किया रवाना

शॉल ओढ़ाकर किया गया स्वागत: विधायक और मंत्रियों के भीलवाड़ा पहुंचने पर मंत्री जाट ने सभी का तिलक और शॉल ओढ़ाकर स्वागत (Dinner For MLAs In Bhilwara) किया. इसके बाद सबको डिनर कराया गया. रात्री भोज के बाद सभी विधायक और मंत्रियों का फोटो सेशन भी हुआ. बता दें कि बस में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हेमाराम चौधरी, डॉ जितेंद्र सिंह ,पूर्व मंत्री राजकुमार शर्मा, सुखराम बिश्नोई सहित कई मंत्री विधायक मौजूद थे.

बाड़ेबंदी के लिए उदयपुर जा रहे विधायकों ने भीलवाड़ा में लिया ब्रेक

10 जून को 4 सीटों पर राज्यसभा चुनाव: गौरतलब है कि प्रदेश में 10 जून को 4 सीटों पर राज्यसभा चुनाव (Rajyasabha Election 2022) होने वाले हैं. जहां कांग्रेस की ओर से तीन और भाजपा की तरफ से घनश्याम तिवाड़ी और निर्दलीय सुभाष चंद्रा मैदान में है. इनको भाजपा का समर्थन भी है. कांग्रेस और निर्दलीय विधायक जो कांग्रेस पार्टी को समर्थन दे रहे हैं, उनको उदयपुर के होटल अरावली में रखा (Political Fencing by congress) गया है.

Last Updated : Jun 3, 2022, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details