राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Riot Control Drill: स्मोक गन का खाली खोल गिरा पुलिस जवान पर, अस्पताल में करवाया भर्ती - पुलिस जवान झुलस गया

भीलवाड़ा में दंगा कंट्रोल ड्रिल के दौरान चलाई गई एक स्मोक गन का खाली खोल एक पुलिस जवान पर जा गिरा. खोल गर्म होने की वजह से जवान झुलस गया. उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Policeman injured due to smoke gun while Mock drill for riot control in Bhilwara
Riot Control Drill: स्मोक गन का खाली खोल गिरा पुलिस जवान पर, अस्पताल में करवाया भर्ती

By

Published : Apr 5, 2023, 4:41 PM IST

Updated : Apr 5, 2023, 10:55 PM IST

दंगा कंट्रोल ड्रिल में स्मोक गन के खोल से झुलसा जवान

भीलवाड़ा.पुलिस लाइन में बुधवार को दंगा ड्रिल के दौरान चलाई गई स्मोक गन के गर्म खाली खोल से एक पुलिस जवान झुलस गया. घायल जवान को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घायल सिपाही की कुक्षलक्षेप पूछने अस्पताल में पुलिस के आलाधिकारी पंहुचे. सिपाही की हालत खतरे से बाहर बताई गई है.

राजस्थान पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विशाल बंसल के सालाना वार्षिक निरीक्षण के दौरान भीलवाड़ा पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण ड्रिल के एक डेमो के दौरान पुलिस बल द्वारा भीड़ को तितर-बितर करने के लिए चलाई गई स्मोक गन का गर्म खाली खोल वहां तैनात सिपाही सांवरलाल की पीठ पर जा गिरा, जिससे वह झुलस गया. इस दुर्घटना के तुरंत बाद अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विशाल बंसल, भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा जिला अस्पताल पहुंचे.

पढ़ेंःG 20 Summit in Jodhpur : सुरक्षा इंतजामों को लेकर की जा रही मॉक ड्रिल के दौरान हादसा

अस्पताल अधीक्षक डॉ अरुण गौड़ की अगुवाई में घायल सिपाही का उपचार किया गया. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विशाल बंसल ने कहा कि राइट कंट्रोल ड्रिल का डेमो चल रहा था. इसमें किसी स्टन सेल का कोई पार्टीकल एक जवान के लगा है. उसके सुपरफिशियल इंजरी है और उसे ऐहतिहात के तौर पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उसकी स्थिति पूर्णतया सामान्य है.

पढ़ेंःNSG commandos in Bikaner: बीकानेर पहुंचा एनएसजी कमांडो का दल, अगले 4 दिनों तक अलग-अलग जगह पर होगी मॉकड्रिल

भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने बताया कि राइट कंट्रोल ड्रिल के डेमो को वास्तविक बनाने के लिए चलाई गई स्मोक गन का खाली गर्म खोल सिपाही पर गिर गया. इसमें किसी की कोई लापरवाही नहीं है. ऐसी ड्रिल में ऐसा होना अप्रत्याशित नहीं है. सिपाही पूरी तरह से स्वस्थ है. जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ अरुण गौड़ ने बताया कि सिपाही का इलाज कर उसे ऑब्जर्वेशन में रखा है. उसकी स्थिति पूरी तरह सामान्य है.

Last Updated : Apr 5, 2023, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details