भीलवाड़ा.जिले के शहर में कोरोना की चेन खत्म करने के लिए महाकर्फ्यू लगा हुआ. लेकिन सोमवार को शहर में कुछ युवक महाकर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए पाए गए. जिसके बाद पुलिस ने लड़कों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए लाठियां भांजी.
भीलवाड़ा में सोमार को गुलाबपुरा से एक कारोना पॉजीटिव मरीज आने के बाद पुलिस ने कर्फ्यू में सख्ती कर दी. पुलिस ने सख्त रूख अपनाते हुए बेवजह घरों से बाहर निकले वाले लोगों पर कार्रवाई करते हुए उनकी पिटाई कर दी. शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में नगर परिषद चौराहे और बडला चौराहे पर पुलिस ने लोगों के वाहनों के चालान भी काटें.