राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: नाकाबंदी के दौरान पकड़ी लाखों रुपए की अंग्रेजी शराब, चालक गिरफ्तार - liquor seized during blockade bhilwara

भीलवाड़ा पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाकाबंदी के दौरान हरियाणा से उदयपुर परिवहन की जा रही एक मिनी बस से लाखों रुपए की अंग्रेजी शराब बरामद की. पुलिस ने मौके पर बस और शराब को जब्त कर चालक को भी गिरफ्तार किया.

police seizes liquor in bhilwara, liquor seized in blockade, bhilwara news, पुलिस ने शराब की जब्त भीलवाड़ा, भीलवाड़ा न्यूज, नाकाबंदी मे पकड़ी अंग्रेजी शराब भीलवाड़ा

By

Published : Nov 14, 2019, 6:16 PM IST

भीलवाडा. भीलवाड़ा जिले के रायला थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर द्वारा मादक पदार्थ की धड़पकड़ में गुरुवार सुबह अजमेर भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर नाकाबंदी की. नांकाबदी के दौरान हरियाणा से उदयपुर ले जाई जा रही 100 पेटी अंग्रेजी शराब और मिनी बस को जब्त कर चालक को भी गिरफ्तार किया गया. पकड़ी गई शराब हरियाणा निर्मित बताई जा रही है, जिसकी बाजार में कीमत 10 से 12 लाख रुपए आंकी गई है.

लाखों रुपए की अंग्रेजी शराब हुई जब्त

रायला थाने के जाबिर मोहम्मद, नेतराम चौधरी, पुखराज जाट, उमराव प्रसाद, गुरुवार सुबह पुलिस थाने के सामने नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रहे थे. उस दौरान एक मिनी बस अजमेर की तरफ से आते हुऐ दिखी, जिसकी तलाशी लेने पर बस में हरियाणा निर्मित एपिसोड ब्रांड की 40 और इम्पैक्ट ब्रांड की 60 पेटी शराब मिली थी. जिसकी लागत करीब 10 से 12 लाख बताई गई है.

यह भी पढ़ेंः भीलवाड़ा: जिला स्तर पर हुई जन सुनवाई के दौरान आए 140 परिवाद, अतिरिक्त कलेक्टर ने तुरंत निवारण के दिए निर्देश

पुलिस ने चालक सहित शराब भी जब्त कर ली. चालक जिमरावट हरियाणा निवासी उस्मान खां बताया गया है. पुलिस द्वारा पूछताछ में चालक उस्मान ने कबूल किया कि वह यह शराब हरियाणा से उदयपुर ले जा रहा था, जिसके बाद वहां से दूसरे को मिनी बस को सौंपनी थी. पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस चालक से गहरी पूछताछ कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details