भीलवाडा. भीलवाड़ा जिले के रायला थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर द्वारा मादक पदार्थ की धड़पकड़ में गुरुवार सुबह अजमेर भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर नाकाबंदी की. नांकाबदी के दौरान हरियाणा से उदयपुर ले जाई जा रही 100 पेटी अंग्रेजी शराब और मिनी बस को जब्त कर चालक को भी गिरफ्तार किया गया. पकड़ी गई शराब हरियाणा निर्मित बताई जा रही है, जिसकी बाजार में कीमत 10 से 12 लाख रुपए आंकी गई है.
रायला थाने के जाबिर मोहम्मद, नेतराम चौधरी, पुखराज जाट, उमराव प्रसाद, गुरुवार सुबह पुलिस थाने के सामने नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रहे थे. उस दौरान एक मिनी बस अजमेर की तरफ से आते हुऐ दिखी, जिसकी तलाशी लेने पर बस में हरियाणा निर्मित एपिसोड ब्रांड की 40 और इम्पैक्ट ब्रांड की 60 पेटी शराब मिली थी. जिसकी लागत करीब 10 से 12 लाख बताई गई है.