राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा : नगर परिषद आयुक्‍त ने जब्त की 200 किलो प्लास्टिक की थैलियां - भीलवाड़ा लेटेस्ट न्यूज

प्रदेश भर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोकथाम लगाने के लिए कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में लंबे समय के बाद भीलवाड़ा मे जब जिला परिषद आयुक्त ने कार्रवाई की तो, 200 किलो प्लास्टिक की थैलियां जब्त हुई.

नगर परिषद की प्लास्टिक पर कार्रवाई, bhilwara latest news, bhilwara news, bhilwara city council news, भीलवाड़ा लेटेस्ट न्यूज
नगर परिषद की प्लास्टिक पर कार्रवाई, bhilwara latest news, bhilwara news, bhilwara city council news, भीलवाड़ा लेटेस्ट न्यूज

By

Published : Dec 11, 2019, 9:04 PM IST

भीलवाड़ा.जिला नगर परिषद् आयुक्‍त के निर्देश लम्‍बे समय बाद पॉलिथीन पर कार्रवाई करते हुए 2 सौ किलो सिंघल यूज प्‍लास्टिक थैलियां जप्‍त की है. टीम ने शहर के सेवा सदन रोड और इन्‍द्रा मार्केट स्थित दो प्रतिष्‍ठानों से यह थैलियां बरामद की है. इस कार्रवाई से अन्‍य दुकानदारों और थैला व्‍यवासायियों में खलबली मच गई.

नगर परिषद ने की प्लास्टिक की थैलियों पर कार्रवाई

होमगार्ड के कंपनी कमांडर प्रहलाद राय ने कहा कि बुधवार आयुक्‍त नारायण लाल मीणा के निर्देश पर प्रति‍बन्धित प्‍लास्टिक थैलियां पर कार्रवाई की गई है. जिसमें हमने सेवा सदन रोड पर स्थित नागौरी प्‍लास्टिक से 100 किलो और इन्‍द्रा मार्केट स्थित वर्धमान मार्केटिंग से भी 100 किलो प्‍लास्टिक जप्‍त की है. 2 जगहों से टोटल 200 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक की थैलियां बरामद की गई है. यह कार्रवाई आयुक्‍त के निर्देशानुसार लगातार जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें- BHU ने डॉ. फिरोज को सौंपा नियुक्ति पत्र, आयुर्वेद संकाय में ज्वाइनिंग के लिए 1 महीने का वक्त

सोचने वाली बात यह है किशहर में प्रतिबंध के बावजूद दुकानों पर खुल्लेआम प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग किया जा रहा है. खाद्य पदार्थ, चाय की पैकिंग भी इन्हीं थैलियों में कर सप्लाई की जा रही है. अब देखना यह होगा कि शहर में इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी चलती रहती है या है, यह भी ठंडे बस्ते में चली जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details