भीलवाड़ा.जिला नगर परिषद् आयुक्त के निर्देश लम्बे समय बाद पॉलिथीन पर कार्रवाई करते हुए 2 सौ किलो सिंघल यूज प्लास्टिक थैलियां जप्त की है. टीम ने शहर के सेवा सदन रोड और इन्द्रा मार्केट स्थित दो प्रतिष्ठानों से यह थैलियां बरामद की है. इस कार्रवाई से अन्य दुकानदारों और थैला व्यवासायियों में खलबली मच गई.
होमगार्ड के कंपनी कमांडर प्रहलाद राय ने कहा कि बुधवार आयुक्त नारायण लाल मीणा के निर्देश पर प्रतिबन्धित प्लास्टिक थैलियां पर कार्रवाई की गई है. जिसमें हमने सेवा सदन रोड पर स्थित नागौरी प्लास्टिक से 100 किलो और इन्द्रा मार्केट स्थित वर्धमान मार्केटिंग से भी 100 किलो प्लास्टिक जप्त की है. 2 जगहों से टोटल 200 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक की थैलियां बरामद की गई है. यह कार्रवाई आयुक्त के निर्देशानुसार लगातार जारी रहेगी.