भीलवाड़ा. पंचायती राज चुनावों की तारीख जैसे-जैसे पास आ रही है. वैसे-वैसे पुलिस अवैध गतिविधियों को लेकर सख्ती बरत रही है. जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी के निर्देश के बाद सभी थाने की पुलिस अवैध गतिविधियों पर नज़र बनाये हुए है. गुरुवार को सीकरी थाना पुलिस को सूचना मिली थी, कि एक मंदिर के पास बनी एक कोठरी पर कुछ लोग अवैध शराब का निर्माण कर रहे हैं. जिसकी सप्लाई पंचायत चुनाव में होनी है. ये शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी होती है. जिसके बाद पुलिस ने छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध शराब को जब्त किया.
सीओ सत्य प्रकाश ने बताया, कि मुखबिर के जरिये सूचना मिली थी, कि मंदिर के पास खेत में बानी कोठरी में अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है. जिसका वितरण पंचायती राज चुनावों में होना है. जिसके बाद सीकरी थाना पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा और छापा मारा. वहां से हरियाणा मार्क की 300 बोतल, अंग्रेजी शराब के 70 हज़ार रैपर, 10 हज़ार खाली पव्वे, 50 हज़ार शराब की बोतल के ढक्कन, शराब की बोतलें, पैकिंग करने की मशीन, 3 केन स्प्रिट, 8 खाली केन को जब्त किया.