भीलवाड़ा. शहर सहित जिले भर में लगातार हो रहे वाहन चोरियों पर लगाम लगाते हुए कोतवाली थाना पुलिस ने चोर गिरोह का खुलासा किया है. कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनसे 7 मोटरसाइकिल बरामद की है.
बता दें कि आर्थिक तंगी के चलते आरोपी 2 मौसरे भाइयों ने अपराध की राह पकड़ी थी. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आर्थिक तंगी के चलते आरोपियों ने वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपियों ने भीलवाड़ा और अजमेर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन चोरी की वारदात को करना कबूल किया है. कोतवाली थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद दाधीच ने कहा कि भीलवाड़ा में बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया. जिसके बाद शहर के संजय कॉलोनी निवासी योगेश कुमार प्रजापत ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई.
यह भी पढ़ें.Bikaner Police ने वाहन चोरी की 8 वारदातों का किया पर्दाफाश, चोरी के 8 वाहन बरामद
17.11.2021 को जिला सेशन कोर्ट से मोटरसाइकिल चोरी हो गई है. इस पर थाना प्रभारी दुर्गाप्रसाद के नेतृत्व में एएसआई दाधीच साबिर मोहम्मद, संजय कुमार, पप्पू राम, प्रदीप कुमार, समय सिंह भूपेन्द्र गिरी की एक विशेष टीम का गठन किया गया. जिस के अथक प्रयास के बाद पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो आरोपी सत्यनारायण लोहार और प्रह्लाद कुमार लोहार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 7 मोटरसाइकिल बरामद की है.
वहीं शातिर आरोपी सत्यनारायण लोहार ने सातों मोटरसाइकिल सेशन कोर्ट के बाहर से चोरी की है. कोतवाली थाने के एएसआई साबिर मोहम्मद से पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी आपस में मौसेरे भाई हैं. जिन्होंने आर्थिक तंगी के चलते वाहन चोरी की वारदात को करना शुरू किया है. दोनों आरोपियों ने भीलवाड़ा और अजमेर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 30 से 40 मोटरसाइकिल चोरी करना कबूल किया है.