भीलवाड़ा.शहर में लगातार लूट और मकानों में चोरी की वारदात (theft in Bhilwara) हो रही हैं. भीलवाड़ा पुलिस ने इन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. प्रताप नगर थाना पुलिस ने गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की 4 मोटरसाइकिल और लूट के दो मोबाइल जब्त (bike thives arrested in Bhilwara) किए हैं.
प्रधान नगर थाना प्रभारी राजेंद्र गोदारा ने कहा कि थाना क्षेत्र के मनोहर सिंह राणावत रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिसमें उसने बताया कि दो युवकों ने लिफ्ट मांगने के नाम पर उन्हें रुकवाया. जिसके बाद उन्होंने मारपीट कर बाइक, मोबाइल और नगदी छीनकर भाग गए.