राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा पुलिस ने चोरों के गिरोह का किया पर्दाफाश, 25 से अधिक चोरी की वारदात करना कबूला - भीलवाड़ा की खबर

भीलवाड़ा में बढ़ती चोरियों पर लगाम लगाते हुए प्रताप नगर थाना पुलिस ने चोरों के गिरोह को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में चोरों ने 25 से अधिक चोरियां करना कबूला है. पुलिस ने चोरों के पास से 1 कार, 2 लैपटॉप और 1 एलईडी टीवी सहित चोरी के कई सामान भी बरामद किए हैं.

चोरों का गिरोह गिरफ्तार,  भीलवाड़ा में चोरों का गिरोह गिरफ्तार,  Gang of thieves arrested,  Gang of thieves arrested in Bhilwara
पुलिस ने चोरों के गिरोह को गिरफ्तार किया

By

Published : Jan 11, 2020, 10:29 PM IST

भीलवाड़ा.कपड़ा नगरी भीलवाड़ा शहर में चोरियों वारदातें लागातार बढ़ रही है. जिस पर लगाम लगाते हुए प्रताप नगर थाना पुलिस ने नकबजन चोरों के गिरोह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस गिरोह से अब तक शहर के कई थानों में हुई 25 से अधिक चोरियों की वारदातों का पर्दाफाश किया है.

पुलिस ने चोरों के गिरोह को गिरफ्तार किया

प्रताप नगर थाना पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1 कार, 2 लैपटॉप और 1 एलईडी टीवी सहित चोरी का कई सामान भी बरामद किया है. अपने नशे की लत को पूरा करने और मौज-मस्ती की जिंदगी बिताने के लिए यह चोरी करते थे. प्रताप नगर थाना प्रभारी भजनलाल ने कहा कि शहर में बढ़ती चोरियों को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया.

पढ़ेंः केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का भीलवाड़ा दौरा, कांग्रेस और लेफ्ट पर जमकर साधा निशाना

टीम ने आस पड़ोस में पूछताछ करने और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कनेछन कला के किशन लाल बेरवा, दीपक उर्फ दीप बेरवा, लीला राम बेरवा और रामरतन बेरवा को गिरफ्तार किया. पूछताछ में इन्होंने शहर में 25 से अधिक चोरिया करना कबूल किया है. भजनलाल ने यह भी कहा कि यह कार से पहले सूने मकान की रेकी करते थे और फिर शाम को समय जाकर चोरी करते थे.

पढ़ेंः कांग्रेस का नेतृत्व 'बच्चों' के हाथ में, उनसे दोस्ती ने गहलोत को बिगाड़ दिया : केन्द्रीय मंत्री तोमर

आरोपी शाम 7 से रात 11 बजे के बीच वारदात को अंजाम देते थे. चोर ताला तोड़ने के बाद घरों में घुसते और माल समेटकर फरार हो जाते. कार की वजह से आरोपी बच निकलने में सफल हो जाते और कार में ही चोरी का सारा सामान रखते थे. पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और फुटेज के आधार पर आरोपी पर शिकंजा कसा. पकड़े गए चोरों में एक 19 साल का है जबकि बाकी चोरों की उम्र 20 साल के करीब है. ये युवक अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी किया करते थे.




ABOUT THE AUTHOR

...view details