राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

PM Narendra Modi Bhilwara Tour: पीएम मोदी आज भगवान देवनारायण का दर्शन करेंगे, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम - Bhilwara Latest News

पीएम मोदी 28 जनवरी को भीलवाड़ा का दौरा करेंगे. पीएम भगवान देवनारायण की 1111वीं जयंती पर होने वाले भव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे. सुरक्षा व्यवस्था जांचने के लिए भीलवाड़ा के कलेक्टर और एसपी कई स्थानों का दौरा किया.

PM Modi Bhilwara Tour
पीएम मोदी कल भगवान देवनारायण का दर्शन करेंगे

By

Published : Jan 27, 2023, 5:09 PM IST

Updated : Jan 28, 2023, 7:03 AM IST

पीएम मोदी 28 जनवरी को भीलवाड़ा का दौरा करेंगे

भीलवाड़ा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को देवनारायण जन्मस्थली पर आएंगे. यहां वह मंदिर दर्शन के बाद यज्ञ में पूर्णाहुति देने के बाद विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान दोनों ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

प्रशासन और पुलिस मुस्तैद: जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन और पुलिस मुस्तैद है. भीलवाड़ा के साथ ही अन्य जिलों से भी पुलिस का जाप्ता मंगवाया गया है, जिससे लोगों को यातायात की परेशानी का सामना न करना पड़े. इसके लिए ट्रैफिक प्लान भी बनाया गया है. जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

मालासेरी डूंगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया : आसींद में स्थित देवनारायण जन्मस्थली मालासेरी डूंगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है. यहां शनिवार को भगवान श्री देवनारायण का 1111वां जन्मोत्सव मनाया जाएगा. इस मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे. यहां बनाए हेलीपैड पर शुक्रवार को रिहर्सल की गई. सेना का पहला हेलीकॉप्टर उतारा गया. जनसभा के लिए एक विशाल पांडाल बनाया गया है. मालासेरी मंदिर विकास समिति की तरफ से 1111 किलो पीले चावल और भगवान देवनारायण की जन्मस्थली की मिट्टी देश के कोने-कोने में न्योते के रूप में दी गई थी.

पढ़ें:PM Modi Bhilwara Tour: भीलवाड़ा दौरे पर भगवान देवनारायण के दर्शन करेंगे पीएम मोदी, जानें क्या है खास

कब पहुचेंगे पीएम मोदी जानिए: बता दें कि भगवान श्री देवनारायण का मालासेरी डूंगरी का 1111वां वर्ष पूर्व माघ की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाया जाएगा. पिछले 5 दिन से विष्णु महायज्ञ चल रहा है. भगवान श्री देवनारायण के जन्म उत्सव के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दिन में 11 बजकर 25 मिनट पर देवनारायण जन्मस्थली पहुंचेंगे. पीएम मोदी विष्णु महायज्ञ में पूर्णाहुति देंगे. उसके बाद वह भगवान शंकर का अभिषेक करेंगे और मंदिर परिसर में बने पैनोरमा का अवलोकन करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी विशाल धर्मसभा को भी संबोधित करेंगे.

पढ़ें-PM Modi Rajasthan Visit: चार माह में मोदी का तीसरा दौरा, जानिए क्या है सियासी मायने

पढ़ें-PM Modi Bhilwara visit : कल गुर्जर समाज के लोकदेवता के जन्मोत्‍सव में शामिल होंगे PM, यहां समझिए सियासी मायने

Last Updated : Jan 28, 2023, 7:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details