भीलवाड़ा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को देवनारायण जन्मस्थली पर आएंगे. यहां वह मंदिर दर्शन के बाद यज्ञ में पूर्णाहुति देने के बाद विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान दोनों ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
प्रशासन और पुलिस मुस्तैद: जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन और पुलिस मुस्तैद है. भीलवाड़ा के साथ ही अन्य जिलों से भी पुलिस का जाप्ता मंगवाया गया है, जिससे लोगों को यातायात की परेशानी का सामना न करना पड़े. इसके लिए ट्रैफिक प्लान भी बनाया गया है. जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
मालासेरी डूंगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया : आसींद में स्थित देवनारायण जन्मस्थली मालासेरी डूंगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है. यहां शनिवार को भगवान श्री देवनारायण का 1111वां जन्मोत्सव मनाया जाएगा. इस मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे. यहां बनाए हेलीपैड पर शुक्रवार को रिहर्सल की गई. सेना का पहला हेलीकॉप्टर उतारा गया. जनसभा के लिए एक विशाल पांडाल बनाया गया है. मालासेरी मंदिर विकास समिति की तरफ से 1111 किलो पीले चावल और भगवान देवनारायण की जन्मस्थली की मिट्टी देश के कोने-कोने में न्योते के रूप में दी गई थी.