भीलवाड़ा.राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसको लेकर सत्ताधारी कांग्रेस के साथ ही विपक्षी भाजपा के नेताओं की प्रदेश में तेजी से सक्रियता बढ़ी है. खासकर धार्मिक आयोजनों में शामिल होने की होड़ मची है. भाजपा के फायरब्रांड नेता व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सियासी गेम चेंजर माना जाता है. साल 2014 की लोकसभा चुनाव के बाद हुए हर चुनाव में पार्टी उनके चेहरे को भुनाते आ रही है, जिसका उसे लाभ भी मिलता आ रहा है. वहीं, इस साल राजस्थान में भी विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में यहां पीएम की सभाओं व दौरों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी कड़ी में कल यानी शनिवार को पीएम मोदी एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा आ रहे हैं. यहां वो जिले की आसींद पंचायत समिति के मालासेरी ग्राम पंचायत स्थित भगवान श्री देवनारायण जी के जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे.
पीएम के आगमन और भगवान श्री देवनारायण जी के 1111वें जन्मोत्सव के मद्देनजर पूरे मंदिर प्रांगण को दुल्हन की तरह सजाया गया है. मान्यता है कि भगवान श्री देवनारायण जी का मालासेरी डूंगरी में 1111 साल पहले कमल के पुष्प पर अवतरण हुआ था, जहां इस बार शनिवार को उनका हर्षोल्लास के साथ जन्मोत्सव मनाया जाएगा. यहां मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सजाने के साथ ही पिछले पांच दिनों से विष्णु महायज्ञ का आयोजन चल रहा है.
बताया गया कि भगवान श्री देवनारायण जी के जन्म उत्सव में शामिल होने के लिए पीएम शनिवार को सुबह करीब 11:25 बजे मंदिर प्रांगण में पहुंचेंगे. यहां भगवान श्री देवनारायण के दर्शन के बाद पीएम विष्णु महायज्ञ में पूर्णाहुति देंगे और इसके बाद भगवान शिव के अभिषेक में शामिल होने के उपरांत मंदिर परिसर का अवलोकन करेंगे. वहीं, मंदिर परिसर के अवलोकन के बाद पीएम विशाल धर्मसभा को संबोधित करेंगे.
इसे भी पढ़ें- जानिये भगवान देवनारायण की जन्मभूमि का इतिहास , जहां से मोदी करेंगे चुनावी अभियान का आगाज
इस धर्म सभा में देश के कोने -कोने से भगवान श्री देवनारायण जी के भक्त शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं. साथ ही कार्यक्रम भाजपा के कार्यकर्ता भी हिस्सा लेंगे. इधर, पीएम मोदी के दौरे को लेकर समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसी कड़ी में यहां बने हेलीपैड पर आज रिहर्सल की गई, जहां सेना का पहला हेलीकॉप्टर उतारा गया. साथ ही जहां पीएम सभा को संबोधित करेंगे, वहां की भी तैयारियों का जायजा लिया गया.
सुरक्षा एजेंसियां सतर्क:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भगवान श्री देवनारायण जी की जन्मस्थली के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं. शनिवार को मोदी के दौरे को लेकर हजारों की संख्या में राजस्थान पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है. वहीं हेलीपैड, मंदिर परिसर व धर्म सभा स्थल को एसपीजी ने अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है. साथ ही व्यवस्थाओं को लेकर अजमेर रेंज आईजी, संभागीय आयुक्त, भीलवाड़ा जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक कई बार व्यवस्थाओं का जायजा ले चुके हैं.
भाजपा के राजनेताओं ने संभाला मोर्चा: प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर भाजपा ने भी मोर्चा संभाल लिया है. कार्यक्रम के पूर्व ही यहां केंद्रीय संस्कृति मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, भाजपा संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, भाजपा राष्ट्रीय मंत्री डॉ. अलका गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली सहित कई राजनेताओं ने भाजपा संगठन के पदाधिकारियों व राजनेताओं संग बैठक की. इस दौरान सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.
गुर्जर समाज के आराध्य देव है भगवान श्री देवनारायण:वैसे तो भगवान श्री देवनारायण जी को समस्त समाज के लोग मानते हैं, लेकिन गुर्जर समाज में भगवान श्री देवनारायण जी के प्रति गहरी आस्था है. ऐसे में देवनारायण जन्मस्थली पर काफी संख्या में देश के कोने-कोने से गुर्जर समाज के लोग पहुंचते हैं, जहां भगवान श्री देवनारायण का इस बार 1111वां जन्मोत्सव मनाने की तैयारी की गई है. वहीं, इस बार भगवान श्री देवनारायण जी के जन्मोत्सव कार्यक्रम में आने के लिए मालासेरी मंदिर विकास समिति की ओर से देश के कोने-कोने में 1111 किलो पीले चावल व भगवान की जन्मस्थली की मिट्टी बांटकर भक्तों को आने का न्योता दिया गया था.
जसवंत गुर्जर ने पीएम मोदी से की ये अपील
राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश सचिव जसवंत गुर्जर ने प्रधानमंत्री के दौरे का स्वागत करते हुए उसे प्रदेश और गुर्जर समाज के लिहाज से अहम बताया है. जसवंत गुर्जर ने पीएम से यह अपील भी की है कि वह जब भगवान देवनारायण मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हों तो गुर्जर समाज की आरक्षण की मांग को केंद्र की नौवीं अनुसूची में शामिल करने पर ध्यान दें. इसके लिए 72 गुर्जरों ने शहादत दी थी. जसवंत गुर्जर ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने तो गुर्जर समाज को आरक्षण देकर उनका अधिकार दे दिया है लेकिन केंद्र की नौवीं अनुसूची में शामिल करने का काम पीएम नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं. जसवंत गुर्जर ने पीएम मोदी से यह भी मांग की कि जिस तरह से पहले गुर्जर समाज की वीरता को देखते हुए उन्हें सेना भर्ती में विशेष वरीयता दी जाती थी, वह वरीयता गुर्जर समाज को फिर मिले और तीसरी बात यह कि पीएम मोदी जाते-जाते उस गुर्जर समाज से माफी जरूर मांगें जिनकी शहादत भाजपा सरकार की गोलियों के चलने से हुई थी.