राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

PM Modi Mann Ki Baat: अद्भुत और अकल्पनीय होगा 100वां संस्करण, 30 अप्रैल को होगा प्रसारित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें संस्करण की रिकॉडिंग पूरी हो चुकी है. इसका प्रसारण आगामी 30 अप्रैल दिन रविवार को होना है. पीएम मोदी से मिलकर आए विवेकानंद कन्याकुमारी केंद्र राजस्थान के प्रांत प्रमुख भगवान सिंह चौहान ने बताया कि यह संस्करण अद्भुत और अकल्पनीय होगा. इसमें जनता से जुड़े कई मुद्दे होंगे.

PM Modi Mann Ki Baat
अद्भुत और अकल्पनीय होगा मन की बात का 100वां संस्करण

By

Published : Apr 28, 2023, 6:30 PM IST

अद्भुत और अकल्पनीय होगा मन की बात का 100वां संस्करण

भीलवाड़ा.हाल ही में 26 अप्रैल को दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के सौवें संस्करण की रिकॉर्डिंग हुई. उस दौरान 99 संस्करण से जुड़े पदाधिकारियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवाद किया. जहां भीलवाड़ा के रहने वाले विवेकानंद कन्याकुमारी केंद्र राजस्थान के प्रांत प्रमुख भगवान सिंह चौहान ने भी शिरकत की थी. भगवान सिंह चौहान ने कहा कि मन की बात वास्तव में प्रेरणादाई है और इस बार सौवां एपिसोड अद्भुत व अकल्पनीय होगा.

पिछले सभी मन की बात कार्यक्रमों पर हुई चर्चाःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से देश की कमान संभाली है. तब से देश के समसामयिक मुद्दे सहित पुरातात्विक महत्व को लेकर मन की बात करते हैं. अब तक मन की बात के 99 संस्करण पूरे हो चुके हैं और इस बार 30 अप्रैल को सुबह 11:00 बजे सौवें संस्करण का प्रसारण होगा. हाल ही में 26 अप्रैल को दिल्ली के विज्ञान भवन में अब तक के मन की बात जिन-जिन मुद्दों व सामाजिक संगठन के बारे में हुई उनपर चर्चा हुई. उनके पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवाद किया. विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी राजस्थान के प्रांत प्रमुख भगवान सिंह चौहान ने भी 26 अप्रैल को दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी.

ये भी पढ़ेंःJhunjhunu PM Modi Mann Ki Baat: सांसद का ऐलान, हजारों की संख्या में लोग सुनेंगे मन की बात

प्रधानमंत्री से मिलकर गर्व का अनुभव हो रहा हैः विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के राजस्थान प्रांत प्रमुख भगवान सिंह चौहान प्रधानमंत्री से मुलाकात करने के बाद शुक्रवार को भीलवाड़ा पहुंचे थे. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात की बातें भी उन्होंने शेयर कीं. आपकी प्रधानमंत्री से क्या चर्चा हुई ? इस सवाल पर भगवान सिंह चौहान ने कहा कि हमें बड़े गौरव का अनुभव हो रहा है कि हम प्रधानमंत्री मिले हैं. जिन्होंने भारत के छोटे से छोटे विषय को लेकर जनमानस से संवाद किया है. उन्होंने मन की बात के 99 संस्करणों में देश की ज्वलंत समस्याएं सभी देशवासियों के सामने साझा की हैं. भीलवाड़ा- चित्तौड़गढ़ जिले की सरहद पर स्थित मेनाल जलप्रपात है, जो पुरातत्व का जलप्रपात है. जिसका 28 जून 2015 को मन की बात के तीसरे संस्करण में प्रधानमंत्री मोदी ने उल्लेख कर हमे गौरवान्वित किया. मेनाल जलप्रपात पर 12वीं सदी में पृथ्वीराज चौहान ने शिवालयों को निर्माण किया था. उनका जिक्र कर विश्व पटल पर रखा ऐसे में हम प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हैं.

ये भी पढ़ेंःआज विरोधी भी यदि PM के कार्यक्रम को सुनते तो वे अपने मन की बात भूल जातेः पूनिया

100वें संस्करण में होंगे जनता से जुड़े कई मुद्देः मन की बात के सौवें संस्करण की रिकॉर्डिंग 26 अप्रैल को दिल्ली के विज्ञान भवन में हुई है. वह बड़ी अद्भुत है, उसका प्रसारण 30 अप्रैल को सुबह 11:00 बजे होगा. यह संस्करण बड़ा अद्भुत वह चौंकाने वाला होगा. इस संस्करण में जनता से जुड़े कहीं मुद्दे होंगे. एक सवाल के जवाब में चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात में हर बार एक स्टोरी रहती है. उसके बाद देश में जागरूकता आई है. जन-जन के लोग मोदी से जुड़ गए हैं. मोदी का विचार राष्ट्रवाद का विचार है. आज जनता के मुख पर प्रधानमंत्री मोदी का नाम है. देश में रहने वाले हर व्यक्ति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गर्व है. मन की बात हमारे सबके लिए प्रेरणादाई है. वह भारत के पहले ऐसा प्रधानमंत्री है, जो हर प्रकार के ज्वलंत विषय को लेकर जनता के बीच जाकर जागरूक करने का प्रयास करते हैं.

विवेकानंद केंद्र में पीएम मोदी ने काफी समय गुजारा थाःयह पूछने पर कि आपको वहां किस कारण से बुलाया गया था ? इस पर चौहान ने कहा कि स्वामी विवेकानंद नरेंद्र मोदी के हीरो व आदर्श हैं. स्वामी विवेकानंद युवाओं के भी आदर्श हैं. इसकी वजह से पीएम मोदी भी उन्हें अपने आदर्श रूप में मानते हैं. विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी वह संस्थान है, जिसमें राजनीति में आने से पहले मोदी ने अधिकतर अपना समय दिया था. चौहान ने आगे बताया कि विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के एकनाथ रानाडे जी, जो इस संस्थान के संस्थापक थे, उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाल्यावस्था का काफी समय यहां गुजारा था. इसलिए मोदी उन्हें आदर्श मानते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विवेकानंद केंद्र के कार्यकर्ताओं को भी बहुत बार संबोधित किया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details