भीलवाड़ा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 28 जनवरी को देवनारायण जन्मस्थली पर दौरा है. इसको लेकर शुक्रवार को केंद्रीय संस्कृति व संसदीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भीलवाड़ा पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी शनिवार को मंदिर दर्शन कर सभा को संबोधित करेंगे. इस सभा में आने के लिए मंदिर कमेटी में पीले चावल बांटे गए हैं. मेघवाल ने भी भजन गाकर सभा में आने का न्योता दिया, साथ ही दिग्विजय सिंह के सेना को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को भीलवाड़ा जिले के मालासेरी ग्राम पंचायत के पास मालासेरी डूंगरी पर भगवान श्री देवनारायण के 1111वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. पीएम के दौरे को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि यह प्रधानमंत्री का धार्मिक दौरा है. इसमें काफी संख्या में देव भक्त आएंगे. उन्होंने 'मालासेरी चाला आपा' भजन गाकर प्रधानमंत्री की सभा में अधिक से अधिक लोगों को आने का न्योता दिया.
वहीं, दिग्विजय सिंह द्वारा सेना के पराक्रम पर सवाल उठाने पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस और दिग्विजय सिंह हमेशा सेना के खिलाफ बयान देते आए हैं. मुझे तो कभी-कभी दिग्विजय सिंह के आचरण से लगता है कि वह आतंकवादियों के साथ हैं. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री कल भगवान श्री देवनारायण की जन्मस्थली मालासेरी डूंगरी पर दर्शन करने के लिए आ रहे हैं. जहां वे दर्शन कर वहां मन्दिर परिसर मे एक नीम का पौधा लगाकर पास ही चल रहे विष्णु महायज्ञ में पूर्णाहुती देने के बाद सभा को संबोधित करेंगे.
उस सभा में पीएम मोदी भगवान देवनारायण के आयुर्वेद को प्रसारित करना, गोवंश को संर्वधन के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए जो काम किया है उसका उल्लेख करेंगे. यह प्रधानमंत्री का बहुत अच्छा संदेश देने वाला कार्यक्रम है. बहुत से लोग इसको राजनीति से जोड़कर देख रहे हैं. मेरा उनसे अनुरोध है कि इसको राजनीति से जोड़कर नहीं देखा जाए. पीएम भगवान श्री देवनारायण के 1111वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में शरीक होने आ रहे हैं.