राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

PM Narendra Modi Addresses in Bhilwara: भीलवाड़ा में बोले पीएम मोदी, यहां प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं, तीर्थयात्री के तौर पर आया हूं - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भीलवाड़ा में एक रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा, हम भारत के लोगों को अपनी सभ्यता, हजारों साल पुराने इतिहास पर गर्व है. इससे पहले पीएम ने मालसेरी डूंगरी मंदिर में पूजा-अर्चना की.

PM Narendra Modi Addresses Bhilwara
भीलवाड़ा में एक रैली को संबोधित करते पीएम मोदी

By

Published : Jan 28, 2023, 5:53 PM IST

Updated : Jan 28, 2023, 6:24 PM IST

भीलवाड़ा में एक रैली को संबोधित करते पीएम मोदी

भीलवाड़ा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भीलवाड़ा के मलसेरी डूंगरी में भगवान श्री देवनारायण के 1111वें अवतरण महोत्सव में शामिल हुए. यहां एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार अनूठा संयोग है कि भगवान देवनारायण का 1111 वां जन्मोत्सव है और इसी साल भारत जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है.

सभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं यहां प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं बल्कि एक तीर्थयात्री के तौर आया हूं, जो भगवान श्री देवनारायण जी का आशीर्वाद लेना चाहता है. उन्होंने यज्ञशाला में चल रहे विष्णु महायज्ञ में पूर्णाहुति करने के लिए भी आभार व्यक्त किया. प्रधानमंत्री ने कहा, मैं देवनारायण जी और जनता जनार्दन दोनों के दर्शन पाकर धन्य महसूस कर रहा हूं. उन्होंने आगे कहा, यहां आने वाले हर तीर्थयात्री की तरह, मैं राष्ट्र के निरंतर विकास और गरीबों के कल्याण के लिए भगवान श्री देवनारायण से आशीर्वाद मांगता हूं.

पढ़ें:Narendra Modi in Bhilwara- कमल पर हुआ भगवान देवनारायण का जन्म और हमारी पैदाइश भी कमल से- पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस भव्य आयोजन के लिए गुर्जर समाज को बधाई दी. उन्होंने कहा, भारतवर्ष के लोग हजारों वर्ष पुराने इतिहास और संस्कृति पर गर्व करते हैं. भारत की भौगोलिक सांस्कृतिक विरासत को तोड़ने का विदेशी ताकतों ने बहुत प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए. इस दौरान पीएम मोदी ने भारत सरकार की योजनाएं धर्म सभा में मौजूद लोगों को गिनाई. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया के हर मंच पर अपनी बात डंके की चोट पर कहता है.

पढ़ें:PM Modi Bhilwara Visit: भीलवाड़ा पहुंचे पीएम मोदी, मालासेरी डूंगरी मंदिर में की पूजा-अर्चना की

पीएम मोदी ने लगाया नीम का पौधा: प्रधानमंत्री ने मंदिर में दर्शन के साथ ही परिक्रमा की और नीम का पौधा भी लगाया. भगवान श्री देवनारायण राजस्थान के लोगों द्वारा पूजे जाते हैं और उनके अनुयायी देश भर में फैले हुए हैं.

Last Updated : Jan 28, 2023, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details