भीलवाड़ा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भीलवाड़ा के मलसेरी डूंगरी में भगवान श्री देवनारायण के 1111वें अवतरण महोत्सव में शामिल हुए. यहां एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार अनूठा संयोग है कि भगवान देवनारायण का 1111 वां जन्मोत्सव है और इसी साल भारत जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है.
सभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं यहां प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं बल्कि एक तीर्थयात्री के तौर आया हूं, जो भगवान श्री देवनारायण जी का आशीर्वाद लेना चाहता है. उन्होंने यज्ञशाला में चल रहे विष्णु महायज्ञ में पूर्णाहुति करने के लिए भी आभार व्यक्त किया. प्रधानमंत्री ने कहा, मैं देवनारायण जी और जनता जनार्दन दोनों के दर्शन पाकर धन्य महसूस कर रहा हूं. उन्होंने आगे कहा, यहां आने वाले हर तीर्थयात्री की तरह, मैं राष्ट्र के निरंतर विकास और गरीबों के कल्याण के लिए भगवान श्री देवनारायण से आशीर्वाद मांगता हूं.
पढ़ें:Narendra Modi in Bhilwara- कमल पर हुआ भगवान देवनारायण का जन्म और हमारी पैदाइश भी कमल से- पीएम