भीलवाड़ा.जिले के आसींद थाना अंतर्गत बामणी चौराहे के निकट एक पिकअप ने बाइक सवार दंपती को चपेटे में ले लिया. हादसे में दंपती की मौके पर मौत हो गई. सूचना पर आसींद थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे व मृतकों के शव आसींद सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
आसींद थाना अधिकारी आशाराम गुर्जर ने बताया कि आसींद भीम राष्ट्रीय राजमार्ग पर बामणी चौराहे के निकट बाइक पर सवार दंपती भीम से सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत कर अपने गांव शंभुगढ़ आ रहे थे. इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर बामणी चौराहे के निकट तेज गति से आ रही पिकअप ने बाइक सवार दंपती को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक सवार दंपती रामलाल भील व उसकी पत्नी ममता भील की मौके पर मौत हो गई.
पढ़ेंः Rajasthan : अजमेर-जयपुर हाईवे पर ट्रक ने दो ट्रेलर को मारी टक्कर, वाहनों में आग लगने से 5 जिंदा जले
हादसा इतना भयंकर था कि बाइक पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गई. वहीं, हादस के बाद से पिकअप चालक गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया. हादसे के के समय मौके से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लिया और मृतक दपती के शव को आसींद सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने बताया कि मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम शनिवार सुबह होगा. मृतक दंपती की एक्सीडेंट से मौत की खबर जैसे ही सोडार गांव में फैली तो गांव में शोक की लहर छा गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.