भीलवाड़ा. जिले में पेट्रो उत्पाद पर वैट कम करने की मांग को लेकर बुधवार सुबह 6 बजे से गुरुवार सुबह 6 बजे तक के लिए पेट्रोल पंप सांकेतिक रूप से बंद रखे गए हैं. इस दौरान डीजल पेट्रोल की बिक्री नहीं होगी. पेट्रोल पंप बंद होने के कारण वाहन चालकों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. गौरतलब है कि, भीलवाड़ा पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर बुधवार को जिले के सभी 150 पेट्रोल पंप बंद रहेंगे.
भीलवाड़ा : गुरुवार सुबह तक नहीं मिलेगा पेट्रोल, सांकेतिक हड़ताल पर पंप संचालक - भीलवाड़ा पेट्रोल पंप हड़ताल खबर
भीलवाड़ा पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने पेट्रो उत्पाद पर वैट कम करने की मांग को लेकर बुधवार सुबह 6 बजे से गुरुवार सुबह 6 बजे तक जिले के सभी पेट्रोल पंप बंद रखे हैं. इस दौरान शहर के सभी 150 पेट्रोल पंप बंद रहेंगे.
![भीलवाड़ा : गुरुवार सुबह तक नहीं मिलेगा पेट्रोल, सांकेतिक हड़ताल पर पंप संचालक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4840895-thumbnail-3x2-bheelwara.jpg)
पेट्रोल पंप हड़ताल खबर, petrol pump strike news
सांकेतिक हड़ताल पर हैं पेट्रोल पंप संचालक
पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में निवेश के लिए उत्सुक हैं अमेरिकी कंपनियां: यूएसआईएसपीएफ
वहीं पेट्रोल पंप के कर्मचारी राधेश्याम ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि, हाल ही में राज्य सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल पर 4 प्रतिशत वैट बढ़ाया गया है. जिसके विरोध में बुधवार को हमने हमारे संस्थान बंद कर रखे हैं. बता दें कि सांकेतिक हड़ताल के चलते अब जरूरतमंदों को पेट्रोल गुरूवार सुबह 6 बजे के बाद ही मिल सकेगा.