भीलवाड़ा.जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हो रहे हैं शनिवार को मतदान होगा. मतदान दलों की रवानगी आज भीलवाड़ा के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से हुई. सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में स्वर्गीय विधायक कैलाश त्रिवेदी का कोरोना से निधन के बाद में उपचुनाव है. यहां 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
आज सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए लोग करेंगे मतदान मतदान दलों को पॉलिटेक्निक कॉलेज में अंतिम प्रशिक्षण दिया गया उसके बाद उनकी रवानगी हुई. इस दौरान मतदान दलों ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि हमारी डयुटी सहाडा विधानसभा क्षेत्र के संगरेव गांव में लगी है.
ये भी पढ़ें:पढे़ं-Rajasthan Corona Update : राजस्थान में एक बार फिर कोरोना विस्फोट, 31 मरीजों की मौत, 7359 नए संक्रमण के मामले आए सामने
हम इस बार कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए भी मतदान संपन्न करवांएगे. यहां ईवीएम के बारे में बारीकी से समझ रहे हैं. जिससे आज वहां मतदान के दौरान कोई दिक्कत नहीं होगी. हमारे को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया और इस बार कोरोना के चलते गाईडलाइन के लिए यहां से मास्क, सेनीटाइज व हाथ के ग्लोबस उपलब्ध करवाए हैं. उन्होंने आगे कहा कि हम पूरी तरह गाइडलाइन की पालना करते हुए ही स्वतंत्र और निष्पक्ष रुप से मतदान संपन्न करवाएंगे.