भीलवाड़ा. लोकसभा चुनाव की हर जगह चर्चा परवान पर चढ़ने लगी है.भीलवाड़ा शहर के राम धाम मंदिर में भी चुनाव को लेकर चर्चा कर रहे है यहां भोजन राजस्थान के प्रसिद्ध खाना चूरमा ,बाटी और दाल के साथ भी चुनाव को लेकर चर्चा कर रहे हैं. जहां लोगों ने कहा कि इस बार का चुनाव ऐतिहासिक होगा हम निश्चित रूप से जागरूक होकर लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेंगे.शहर के राम धाम मंदिर में भोजन कर रहे लोगों से ईटीवी भारत ने देश में हो रहे लोकसभा चुनाव को लेकर अपने मन की बात जानी. जहां मतदाताओं ने कहा कि हमारे भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के अब तक जो भी सांसद विजय हुए वह सरल और सीधे हैं.
भीलवाड़ा से चुनावी चटकारा : 'दाल-बाटी-चूरमा' के साथ जनता की जुबानी जानें किन मुद्दों पर करेंगे मतदान - loksabha
लोकसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे है. लोगों में मतदान करने का अलग ही उत्साह नजर आ रहा है. यहां लोगों ने भोजन की थाली से चुनाव को लेकर चर्चा की. लोगों का कहना है की देश हित और राष्ट्र हित में मतदान करेंगे. यह चुनाव रोचक है कार्यकर्ता और राजनेता पीछे है और जनता आगे-आगे चल रही है.
उन्होंने हर तरफ काम किया है और हम देश हित के लिए मतदान करने जरूर जाएंगे और राष्ट्रहित में मतदान करेंगे. देश में वर्तमान में एक महा गठबंधन की राजनीति चल रही है उसी को देखते हुए मतदान करने जाएंगे और ठगों का जो महा गठबंधन बना है वह देश को लूटता है उसको रोकना होगा. वहीं एक महिला मतदाता ने कहा कि हम महिला सुरक्षा को लेकर मतदान करेंगे. मतदान जागरूकता को लेकर वर्तमान में सोशल मीडिया पर भी मतदाता जागरूक हो रहे हैं.
ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में उत्साह है इस बार कार्यकर्ता और नेता किसी को मेहनत करने की जरूरत नहीं है जनता आगे आगे चल रही है और नेता पीछे पीछे चल रहे हैं और देश का भविष्य इस चुनाव से तय होगा जो भारत को सही दिशा में लेकर विश्व का मार्गदर्शन करेगा. लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान के प्रसिद्ध खाना दाल, बाटी, चूरमा के साथ भी लोग आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा कर रहे हैं.