भीलवाड़ा.प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को राज्य विधानसभा में सत्र 2020- 21 के लिए बजट पेश करेंगे. जिसको लेकर भीलवाड़ा जिले के उद्योगपति, व्यापारी, वरिष्ठ नागरिक और युवाओं को इस बजट से काफी अपेक्षाएं हैं. जानिए भीलवाड़ा वासी गहलोत सरकार से क्या उम्मीदें कर रहे हैं....
बजट से भीलवाड़ा वासियों की आस प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधानसभा में अपना दूसरा बजट पेश करेंगे. भीलवाड़ा जिले वासियों ने ईटीवी भारत पर अपनी अपेक्षाएं साझा करते हुए कहा कि सरकार बजट में हर वर्ग के लिए विशेष ध्यान दें. भीलवाड़ा टैक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन के महासचिव प्रेम स्वरूप गर्ग ने कहा कि गहलोत सरकार के इस बजट के लिए हमारी शुभकामनाओं के अलावा कुछ नहीं है. मांगने के तौर पर बहुत कुछ हमनें उनसे मांग की और प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया.
उन्होंने कहा जिस तरह विद्युत दर बढ़ाई है. इन विद्युत दरों में उद्योगों का चालु रखना मुश्किल है. सभी निकटतम राज्यों की बिजली दरों में अंतर है. सरकार को समस्या बताई गई, फिर भी उद्योगों को बढ़ावा नहीं मिल रहा है. लघु उद्योग बन्द होने की कगार पर है. बजट आ रहा है शायद हमारी अपेक्षा इस बजट में पूरी कर दे तो सरकार का धन्यवाद होगा.
यह भी पढ़ें.रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के जंगल में लगी भीषण आग, सुबह तक नहीं पाया जा सका है काबू
वहीं, फिल्म कलाकार कुलदीप टांक ने कहा की आशा करता हूं कि बजट में महंगाई से राहत मिले. साथ ही महिलाओं की तरफ भी ध्यान दिया जाना चाहिए. महिलाओं को आगे बढ़ाना चाहिए. जिस तरह अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में किया है. उसी तरह महिलाओं के लिए बसों में किराया माफ किया जाए. साथ ही विभिन्न लाभकारी योजनाएं महिलाओं के लिए लागू की जाए.
वहीं वरिष्ठ नागरिक रमेश चंद्र ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट से काफी अपेक्षा है. शिक्षा के अंदर बच्चे-बच्चियों को रियायत दी जानी चाहिए. साथ ही महिला और दिव्यांगों को पेंशन समय पर मिलनी चाहिए और उनकी पेंशन बढ़ाई जानी चाहिए. वहीं सफाई अभियान को और भी सुदृढ़ करने का प्रावधान किया जाए.
यह भी पढ़ें.स्पेशलः गुजरात से पहले जयपुर में भी बनी थी गरीबी छुपाने के लिए दीवार
युवा अक्षत शर्मा ने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने चाहिए. प्रदेश में बड़ी बड़ी डिग्रियां लेकर युवा भटक रहे हैं. उनके लिए वैकेंसी निकालनी चाहिए. एक पद के लिए प्रदेश में वर्तमान समय में 300 से 400 फार्म भरे जाते हैं. वहीं, बेरोजगारी भत्ता सभी बेरोजगारों को मिलना चाहिए. सरकार को युवाओं के लिए विशेष रुप से ध्यान देना चाहिए.
अब देखना ये होगा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को राज्य की विधानसभा में बजट पेश करेंगे. उससे भीलवाड़ा जिलेवासियों की अपेक्षाएं पूरी होती हैं या नहीं.