भीलवाड़ा. नगर परिषद की छह नगरपालिका और 233 वार्डों के 572 बूथ मतदान है. शहर की सरकार चुनने के लिए जिले के 3 लाख 66 हजार 8 सौ 50 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया. शहर की सरकार चुनने के लिए मतदाताओं का सुबह से ही रुझान देखने को मिला.
भीलवाड़ा में निकाय चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह भीलवाड़ा नगर परिषद के 70 वार्डों में 25 पर त्रिकोणीय और 7 पर सीधा मुकाबला है. दूसरी तरफ गुलाबपुरा नगर पालिका में 1 वार्ड में निर्विरोध और 1 में चुनाव स्थगित हो चुका है. भीलवाड़ा नगर परिषद में लगभग 2 लाख 73 हजार 30 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. भीलवाड़ा नगर परिषद चुनाव में 10 बजे तक शुरुआती दौर में जिले के केवल 14% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. दोपहर 12 बजे तक धूप में तेजी के साथ मतदान प्रतिशत बढ़कर 28% हो चुका है. शुरुआती 2 घंटों में ही 25% मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे. सबसे कम रुझान भीलवाड़ा शहर नगर परिषद में देखा गया, जहां सुबह 10 बजे तक मात्र साढे 12% लोगों ने ही वोट डाले थे.
यह भी पढ़ें.भीलवाड़ा में नगर निकाय चुनाव का मतदान जारी, संवेदनशील बूथों का कलेक्टर और एसपी ने लिया जायजा
शहर में एक दो छुटपुट घटनाओं के अलावा मतदान शांतिपूर्ण चला है. मतदान करने आई युवती ने कहा कि मैंने आज दूसरी बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. आज हमारे वार्ड में विकास और सफाई व्यवस्था के मुद्दे पर मतदान करने आए हैं.
बता दें कि भीलवाड़ा में निकाय चुनाव में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से ढाई हजार पुलिसकर्मी लगाए गए हैं. इनमें एक 1 हजार पुलिस कर्मियों को भीलवाड़ा शहरी क्षेत्र में लगाए गए हैं. आरएसी और एमबीसी की छह कंपनियां भी तैनात की गई है. आरएसी और एनडीसी की दो कंपनी पहले से ही भीलवाड़ा में है और चार और कंपनियों को भेजा गया है. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र पर कड़ी सुरक्षा रहेगी. वहीं दूसरी तरफ कंट्रोल रूम और पुलिस मोबाइल में अतिरिक्त जाब्ता रिजर्व में रहेगा. चेतक और मोबाइल टीम लगातार मतदान केंद्रों का दौरा कर रही है. हर मतदान केंद्र पर पर्याप्त बल लगाया गया है.