भीलवाड़ा.सोशल मीडिया पर ट्रक में आग लगाने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है. ये घटना भीलवाड़ा के शाहपुरा-जहाजपुर नेशनल हाइवे पर कादीसहना टोल प्लाजा के पास हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार, शाहपुरा से जहाजपुर की ओर जा रहे संदिग्ध गोवंश से भरे ट्रक को कुछ लोगों ने रुकवाया और गोवंश को सुरक्षित निकाल कर ट्रक में आग लगा दिया. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ट्रक में 60 से अधिक गोवंश ठूस-ठूस कर भरे थे : वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से जल गया है. आगजनी की सूचना पर शाहपुरा थानाधिकारी राजकुमार नायक मौके पर पहुंचे और दमकल की मदद से ट्रक में लगी आग पर काबू पाया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक में 60 से अधिक गोवंश ठूस-ठूस कर भरे थे. जिन्हे ग्रामीणों और गुजर रहे लोगों ने ट्रक से मुक्त कराया और गुस्साई भीड़ ने पहले जमकर नारेबाजी की, फिर ट्रक में तोड़फोड़ कर उसे आग के हवाले कर दिया.