भीलवाड़ा। देश में जगह-जगह से कोरोना वॉरियर्स के साथ मारपीट और बदसलूकी की खबरें सामने आ रही हैं. ऐसे में कोरोना की जंग में रोल मॉडल बना भीलवाड़ा एक बार ने एक बार फिर देश के सामने मिसाल पेश की है.
पुलिस के सम्मान में फूल की वर्षा जिले में लोग 'महा कर्फ्यू' के दौरान पुलिस के फ्लैग मार्च के दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा कर रहे हैं. मंगलवार को भी जैसे ही पुलिस फ्लैग मार्च करती हुई क्षेत्र की सड़कों से गुजरी, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपनी छतों और घर से बाहर खड़े होकर उनपर गुलाब बरसाना शुरू कर दिया. देखते ही देखते फ्लैग मार्च कर रही कोरोना वॉरियर्स की राहों में गुलाब की चादर सी बिछ गई.
यह भी पढ़ें.कोरोना की मार: जालोर का 'लाल' भीलवाड़ा में जरूरतमंद परिवारों का बना सहारा
वहीं इस दौरान कुछ लोग पुलिसकर्मियों को सैल्यूट करते हुए भी नजर आए. पुष्प वर्षा कर रहे लोगों का कहना है कि कोरोना वॉरियर्स अपनी जान की बाजी लगाकर हमारी सुरक्षा के लिए सड़कों पर घूम रहे हैं. ऐसे में इनके सेवाभाव को हम सलाम करते हैं. साथ ही क्षेत्र में सफाईकर्मियों पर भी लोगों ने पुष्प वर्षा की.
लॉकडाउन के दौरान डेयरी बूथ और मेडिकल स्टोर बन्द हैं. जिलेवासियों की मदद के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. कोरोना वॉरियर्स नागरिकों को घर-घर दूध और दवा सप्लाई करने में जुट हुए हैं. वहीं लोग जगह-जगह सफाईकर्मियों और फ्लैग मार्च करते पुलिसकर्मियों पर पुष्पवर्षा कर उनके जज्बे का सैल्यूट कर रहे हैं. भीलवाड़ावासियों के इसी जज्बे के चलते जिला कोरोना के खिलाफ मजबूती से खड़ा है.