भीलवाड़ा.जिले के शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र के संगरिया गांव में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है. जहां पर आने वाले मरीजों को इलाज के बाद स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी जाती है. वहीं अच्छा हॉस्पिटल होने के कारण हाल ही में गणतंत्र दिवस समारोह में राज्य स्तर पर इस अस्पताल को राज्य स्तर पर बेहतर अस्पताल के खिताब से सम्मानित किया गया.
यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रदेश के दूसरे अस्पताल के मुताबिक बेहतर काम कर रहा है. जहां इलाज के लिए आने वाले मरीजों को बीमारी के इलाज के बाद स्वास्थ्य के प्रति बेहतर स्वस्थ रहने के लिए मॉटिवेट किया जाता है. जहां अस्पताल परिसर में बेहतर गार्डन में विभिन्न तरह के स्लोगन लिखे हुए हैं. वहीं अस्पताल में आने वाला हर मरीज स्लोगन को पढ़कर अगर जीवन में उतार ले तो भविष्य में बीमारी फैलने की संभावना कम हो जाएगी.