राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेटी को अपहरणकर्ताओं से मुक्त करवाने की गुहार लेकर रोते हुए एसपी ऑफिस पहुंचे माता-पिता, पुलिस पर भी लगाए गंभीर आरोप - भीलवाड़ा न्यूज

भीलवाड़ा में एक महिला का अपहरण (women kidnapped in Bhilwara) कर लिया गया. महिला को अपहरणकर्ताओं से मुक्त करवाने की गुहार लेकर परिजन एसपी कार्यालय पहुंचे. इस मामले में उन्होंने पुलिस कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Bhilwara news, women kidnapped in Bhilwara
भीलवाड़ा में महिला का अपहरण

By

Published : Aug 19, 2021, 5:34 PM IST

Updated : Aug 19, 2021, 10:26 PM IST

भीलवाड़ा.रायपुर थाना क्षेत्र में बेटी को अपहरणकर्ताओं से मुक्त करवाने की गुहार लेकर परिजन एसपी के पास पहुंचे. अपहृत लड़की के माता-पिता ने रोते हुए एसपी विकास शर्मा से न्याय की गुहार लगाई है. साथ ही उन्होंने पुलिस कर्मियों पर भी 70 हजार रुपए लेने का आरोप लगाया है.

अपहृत के पिता ने रोते हुए बताया कि 7 अगस्‍त को मैं किसी काम से गांव के बाहर गया था. इसी दौरान शाहपुरा निवासी दिलखुश कुमावत अपने कुछ साथियों के साथ आया. उसने मेरी मेरी बेटी और नातिन का अपहरण कर लिया.

भीलवाड़ा में अपहृत महिला को मुक्त करवाने की गुहार

आरोपियों ने नातिन को गांव के बाहर चलती कार से झाड़ियों में फेंक दिया. अब वे लोग बेटी को छोड़ने के बदले में 10 लाख रुपए की मांग कर रह हैं. इस संबंध में हमने रायपुर थाने में मामला दर्ज करवाया.

यह भी पढ़ें.चित्तौड़गढ़ः निजी होटल में महिला मैनेजर की सन्दिग्ध मौत, चंद मिनट पहले मालिक से फोन पर कहा था तबीयत खराब होने की बात

पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने 70 हजार रूपये भी ले लिये और अब कुछ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. इसीलिए हम पुलिस अधीक्षक के समक्ष न्याय की गुहार लगाने के लिए आए हैं. वहीं अधिवक्‍ता नन्‍द किशोर ने कहा कि परिवार को एसपी विकास शर्मा से मिलवाया गया है. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में हम जल्‍द से जल्‍द कार्रवाई का आश्वासन दिया.

Last Updated : Aug 19, 2021, 10:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details