भीलवाड़ा.जिले की करेड़ा थाना क्षेत्र के हीरा के बडिया गांव में सोमवार मध्य रात्रि अचानक पैंथर दिखाई दिया. जिससे लोगो मे दहसत का माहौल हो गया. वहीं तुरंत इसकी सूचना ग्रामीणों ने जिला वन अधिकारी को दी. और सूचना मिलने पर भीलवाड़ा उपवन संरक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह जागावतमय टीम के साथ हीरा का बाडिया गांव में पहुंचे. जहां लोगों को पैंथर से दूर करते हुए उदयपुर से ट्रैकुलाईजेशन टीम मौके पर बुलाई गई. जहां मंगलवार करीब 12 बजे उदयपुर से पैंथर को पकडने के लिए पिंजरे सहित टीम पहुंची.
जहां पैंथर को बड़ी मशक्कत के बाद ट्रेंकुलाइजेशन किया गया. इस दौरान करेड़ा थाना प्रभारी और क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.वहीं क्षेत्र से काफी संख्या में लोग पैंथर को देखने पहुंचे थे. लोगों का मानना है कि यह क्षेत्र पहाड़ी और जंगली होने के कारण पानी के लिए भटकते हुए पैंथर गांव के समीप आ जाते हैं. गत गर्मी की ऋतु में भी काफी संख्या में पैथर इधर-उधर देखे जाते हैं. जिससे लोगों में भय बरकरार रहता है, कई बार तो भेड़ बकरियों को भी ये अपना निवाला बनातें है.