राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आज चुने जाएंगे 98 उपसरपंच - कोटडी पंचायत समिति

जिले की शाहपुरा ,बनेड़ा और कोटडी पंचायत समिति की 98 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आज उपसरपंच के चुनाव हैं. कहीं निर्विरोध तो कहीं वार्ड पंच और सरपंच मतदान कर उपसरपंच चुन रहे हैं.

भीलवाड़ा पंचायत चुनाव,  bhilwara panchayat election
आज चुने जाएंगे 98 उपसरपंच

By

Published : Jan 30, 2020, 11:00 AM IST

भीलवाड़ा. जिले की तीन पंचायत समितियों की 98 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बुधवार को मतदान हुए. देर रात ही सरपंच और वार्ड पंचों की घोषणा कर दी गई. आज इन्हीं 98 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उपसरपंच के चुनाव हैं.

आज चुने जाएंगे 98 उपसरपंच

जिले की शाहपुरा ,बनेड़ा और कोटडी पंचायत समिति की 98 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आज उपसरपंच के चुनाव हैं. कई जगह तो आपसी विचार-विमर्श के बाद निर्विरोध चुनाव होने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं कई जगह उप सरपंच चुनाव के लिए वार्ड पंच और सरपंच मतदान करेंगे और उपसरपंच चुना जाएगा.

पढ़ें. भीलवाड़ा : पंचायत चुनाव को लेकर उत्साह, 'हर आम आदमी का काम कर सके उसे ही चुनेंगे मुखिया'

बुधवार को पूरे जिले में शांतिपूर्ण मतदान करवाए गए. सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान के बाद बुधवार देर शाम सभी जगह नतीजों की घोषणा कर दी गई. चुनाव को लेकर पर्यवेक्षक डॉ समित शर्मा ने भी लगभग एक दर्जन मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details