भीलवाड़ा. जिले की तीन पंचायत समितियों की 98 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बुधवार को मतदान हुए. देर रात ही सरपंच और वार्ड पंचों की घोषणा कर दी गई. आज इन्हीं 98 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उपसरपंच के चुनाव हैं.
जिले की शाहपुरा ,बनेड़ा और कोटडी पंचायत समिति की 98 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आज उपसरपंच के चुनाव हैं. कई जगह तो आपसी विचार-विमर्श के बाद निर्विरोध चुनाव होने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं कई जगह उप सरपंच चुनाव के लिए वार्ड पंच और सरपंच मतदान करेंगे और उपसरपंच चुना जाएगा.