राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गुलाबपुरा नगर पालिका अध्यक्ष के प्रयास लाए रंग, रेमडिसीवर इंजेक्शन की हुई उपलब्धता, ऑक्सीजन प्लांट लगना हुआ शुरू - गुलाबपुरा नगर पालिका

कोरोना महामारी के समय भीलवाड़ा की गुलाबपुरा नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या के प्रयासों से गुलाबपुरा चिकित्सालय में आक्सीजन सुविधा युक्त कोविड सेंटर मरीजों के लिए संजीवनी साबित हो रहा है. प्रशासनिक अधिकारियों, चिकित्सा कर्मियों व भामाशाह के सहयोग से कोविड सेंटर में निरंतर मरीजों का इलाज जारी है.

Oxygen at Gulabpura Hospital, Covid Center in Gulabpura
गुलाबपुरा नगर पालिका अध्यक्ष के प्रयास लाए रंग

By

Published : May 13, 2021, 2:23 PM IST

भीलवाड़ा. जिले की गुलाबपुरा नगर पालिका अध्यक्ष सुमित काल्या के प्रयास अब रंग लाने लगे हैं. पालिकाध्यक्ष के प्रयास से गुलाबपुरा से सामुदायिक अस्पताल में कोविड केयर सेंटर की शुरुआत होने के साथ ही रेमडेसिविर इंजेक्शन भामाशाहों के माध्यम से उपलब्ध हुए हैं. साथ ही काल्या ने कहा कि क्षेत्र में मरीजों को कोई समस्या नहीं हो, यही हमारा प्रमुख उद्देश्य है. यह इंजेक्शन पालिका अध्यक्ष ने उपखंड अधिकारी को भेंट किये.

पढ़ें-कोरोना काल में प्रतिष्ठान बंद, लेकिन बिजली के बिल में विलंब शुल्क और स्थाई शुल्क की वसूली जारी...

कोरोना वायरस की इस आपदा की घड़ी में भीलवाड़ा जिले की गुलाबपुरा नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या के प्रयासों से गुलाबपुरा चिकित्सालय में आक्सीजन सुविधा युक्त कोविड सेंटर मरीजों के लिए संजीवनी साबित हो रहा है. प्रशासनिक अधिकारियों, चिकित्सा कर्मियों व भामाशाह के सहयोग से कोविड सेंटर में निरंतर मरीजों का इलाज जारी है. पालिका अध्यक्ष सुमित काल्या द्वारा ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के प्रयास भी सफल हुए हैं. जल्द ही गुलाबपुरा चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की जा रही है, जिससे मरीजों को राहत मिलेगी. काल्या ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांतिकुमार धारीवाल का आभार व्यक्त किया. साथ ही एक प्लांट जवाहर फाउंडेशन के सहयोग से स्थापित किया जा रहा है.

रेमडेसिविर इंजेक्शन भी उपलब्ध हुए

गुलाबपुरा चिकित्सालय स्थित कोविड सेंटर के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराने के लिए अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के सभापति श्यामसुंदर सोनी, कमला लाइफ साइंस लिमिटेड के चेयरमैन डॉ. दिगंबर झंवर अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार काल्या, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (मध्यांचल) शरद सोनी का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया. रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध होने से मरीजों को पास ही स्थित ग्रामीण क्षेत्र मे बहुत बड़ी राहत मिलेगी. वहीं चिकित्सालय में भामाशाह के सहयोग से पोर्टेबल एक्स रे मशीन, मॉनिटर मशीन व बेड भी उपलब्ध कराए गए हैं. जल्द ही सेमी वेंटिलेटर मशीन भी उपलब्ध कराई जा रही है. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भी उपलब्ध हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details