राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आउटरीच कैंप का आयोजन, 82 लोगों का किया गया नि:शुल्क इलाज

भीलवाड़ा में एक दिवसीय आउटरीच कैंप लगाकर लोगों को नि:शुल्क इलाज किया गया. साथ ही एएनसी, टीकाकरण परिवार कल्याण की सेवाएं भी दी गई. वहीं कैंप में मरीजों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए भी प्रेरित किया गया.

Medical Camp in Bhilwara,  Outreach Camp in Bhilwara
आउटरीच कैंप का आयोजन

By

Published : Mar 25, 2021, 5:25 PM IST

भीलवाड़ा. जहां एक तरफ मरीज अपना इलाज करवाने के लिए अस्पताल जाता है वही, भीलवाड़ा चिकित्साल के कर्मचारी स्वयं कच्ची बस्तियों में जा कर मरीजों का ईलाज कर रहे हैं. गुरुवार को शहर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुभाष नगर के तत्वाधान में एक दिवसीय नि:शुल्क आउटरीच कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें 82 से अधिक रोगियों को चिकित्सकों ने जांच कर दवाइयों का वितरण किया. साथ ही एएनसी, टीकाकरण परिवार कल्याण की सेवाएं भी दी गई. वही कैम्प में मरीजों को कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर भी प्रेरित किया गया.

आउटरीच कैंप का आयोजन

आउटरीच कैंप की इंचार्ज बिंदिया कुमारी ने बताया कि गुरुवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और सुभाष नगर डिस्पेंसरी की ओर से भीलवाड़ा शहर के सुभाष नगर स्थित आर के कॉलोनी में आउटरीच कैम्प लगाया गया. जिसमें गरीब और जो व्यक्ति अस्पताल तक नहीं पहुंच पाते हैं उनको नि:शुल्क इलाज किया गया.

पढ़ें-दर्दनाक हादसा: श्रीगंगानगर में सेना की जिप्सी पलटी, आग लगने से 3 जवान जिंदा जले, 5 गंभीर घायल

वहीं, गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण के साथ ही ब्लड की जांच भी की गई. अब तक इस शिविर में 82 से अधिक रोगियों ने परामर्श का लाभ लिया है जिसमें 70 मरीजों की विभिन्न जांचे की गई है. इस शिविर में गर्भवती, मौसमी, हॉट, शुगर संबंधित बीमारियों की जांच कर रोगियों को दवाइयों का वितरण किया गया.

वहीं कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है जिसको लेकर कैम्प में आने वाले मरीजों को कोविड-19 से बचाव की जानकारी के साथ गाइडलाइन के तहत मास्क लगाना, सामाजिक दूरी का पालना करने के साथ ही बार-बार सैनिटाइजेशन करने को लेकर भी बताया गया. इसके साथ ही कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत कैम्प में आने वाले मरीजों को कहा जा रहा है कि यदि उनके परिवार में 60 वर्ष से अधिक या 45 वर्ष से अधिक जो गंभीर बीमारी से ग्रसित हो उन्हें टीकाकरण केन्द्र पर कोरोना वैक्सीन लगवाए.

आउटरीच शिविर में दी जाने वाली सेवाएं

  • मौसमी बीमारियों का निशुल्क जांच एवं परामर्श
  • शिविर के दौरान निशुल्क दवाइयों का वितरण
  • गैर संचारी रोग एनसीडी की स्क्रीनिंग
  • हिमोग्लोबिन ब्लड प्रेशर शुगर की निशुल्क जांच की सुविधा
  • गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण और ममता कार्ड का पंजीयन
  • गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की सुविधा
  • नवजात शिशु का टीकाकरण
  • परिवार नियोजन और टीवी की काउंसलिंग की सुविधा

ABOUT THE AUTHOR

...view details